Adani power wins 2000 crore rs project to supply 1500 MW to Uttar Pradesh check detail अडानी की इस कंपनी को योगी सरकार से मिला ऑर्डर, डील की ये है डिटेल, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Adani power wins 2000 crore rs project to supply 1500 MW to Uttar Pradesh check detail

अडानी की इस कंपनी को योगी सरकार से मिला ऑर्डर, डील की ये है डिटेल

अडानी पावर को उत्तर प्रदेश की योगी सरकार से बड़ा ऑर्डर मिला है। अडानी पावर ने कहा कि उसने उत्तर प्रदेश को एक अत्याधुनिक बिजली संयंत्र से 1,500 मेगावाट बिजली की आपूर्ति के लिए बोली जीती है।

Deepak Kumar भाषाSat, 10 May 2025 09:35 PM
share Share
Follow Us on
अडानी की इस कंपनी को योगी सरकार से मिला ऑर्डर, डील की ये है डिटेल

गौतम अडानी समूह की कंपनी-अडानी पावर को उत्तर प्रदेश की योगी सरकार से बड़ा ऑर्डर मिला है। अडानी पावर ने कहा कि उसने उत्तर प्रदेश को एक अत्याधुनिक बिजली संयंत्र से 1,500 मेगावाट बिजली की आपूर्ति के लिए बोली जीती है। इसके लिए दो अरब अमेरिकी डॉलर का निवेश किया जाएगा। कंपनी ने एक बयान में कहा कि उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल ने इस महीने की शुरुआत में परियोजना को मंजूरी दी थी। कंपनी ने कहा कि उसे शनिवार को प्राधिकरण पत्र (एलओए) मिला, जिसके तहत वह उत्तर प्रदेश बिजली निगम लिमिटेड (यूपीपीसीएल) के साथ एक दीर्घकालिक बिजली आपूर्ति समझौते पर हस्ताक्षर करेगी।

क्या है कॉन्ट्रैक्ट की डिटेल

कॉन्ट्रैक्ट के तहत कंपनी राज्य में डिजाइन, निर्माण, वित्त, स्वामित्व और संचालन (डीबीएफओओ) मॉडल के तहत कुल 1500 मेगावाट क्षमता वाला अत्याधुनिक संयंत्र स्थापित करेगी और इससे 5.383 रुपये प्रति यूनिट की अत्यधिक प्रतिस्पर्धी दर पर बिजली की आपूर्ति करेगी। अडानी पावर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी यानी सीईओ एस बी ख्यालिया ने कहा- हमें उत्तर प्रदेश राज्य को 1,500 मेगावाट बिजली की आपूर्ति के लिए प्रतिस्पर्धी बोली जीतने की खुशी है और राज्य की तेजी से बढ़ती बिजली की मांग को पूरा करने में अग्रणी भूमिका निभाने का सौभाग्य मिला है। उन्होंने आगे कहा कि हम उत्तर प्रदेश में एक आधुनिक और कम उत्सर्जन वाला अत्याधुनिक संयंत्र स्थापित करने की योजना बना रहे हैं और हमारा लक्ष्य वित्त वर्ष 2029-30 तक विश्वसनीय और उच्च गुणवत्ता वाली बिजली की आपूर्ति शुरू करने का है।

कितने लोगों को मिलेगा रोजगार

ख्यालिया ने कहा कि अडानी बिजली संयंत्र और संबंधित बुनियादी ढांचे की स्थापना में दो अरब अमेरिकी डॉलर का निवेश करेगी। बयान के अनुसार, इस परियोजना से निर्माण चरण के दौरान 8,000-9,000 लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलने की उम्मीद है, जबकि इसके चालू होने के बाद 2,000 लोगों को रोजगार मिलेगा।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।