yes bank share price jumped 10 percent after SBI announced stake sale can any buy give good return Yes Bank के शेयरों में बची है जान, दांव लगाना रहेगा सही? SBI के ऐलान से शेयरों में हलचल, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़yes bank share price jumped 10 percent after SBI announced stake sale can any buy give good return

Yes Bank के शेयरों में बची है जान, दांव लगाना रहेगा सही? SBI के ऐलान से शेयरों में हलचल

Yes bank Share price: भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और सात अन्य बैंकों ने शुक्रवार को यस बैंक में अपनी संयुक्त हिस्सेदारी का 20 प्रतिशत जापान की सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉरपोरेशन (एसएमबीसी) को 13,483 करोड़ रुपये में बेचने की घोषणा की। अब कंपनी के शेयरों में हलचल है।

Tarun Pratap Singh मिंटSat, 10 May 2025 06:50 PM
share Share
Follow Us on
Yes Bank के शेयरों में बची है जान, दांव लगाना रहेगा सही? SBI के ऐलान से शेयरों में हलचल

Yes bank Share price: भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और सात अन्य बैंकों ने शुक्रवार को यस बैंक में अपनी संयुक्त हिस्सेदारी का 20 प्रतिशत जापान की सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉरपोरेशन (एसएमबीसी) को 13,483 करोड़ रुपये में बेचने की घोषणा की। डील के कुल 20 प्रतिशत हिस्सेदारी में से एसबीआई 8,889 करोड़ रुपये में एसएमबीसी के पक्ष में 13.19 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगा। वहीं बचे 6.81 प्रतिशत शेयरधारिता सात अन्य बैंकों - एक्सिस बैंक, बंधन बैंक, फेडरल बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक द्वारा लगभग 4,594 करोड़ रुपये में बेची जाएगी। बयान के मुताबिक, शेयर बिक्री 21.50 रुपये प्रति इक्विटी शेयर की कीमत पर प्रस्तावित है।

ये भी पढ़ें:भारी बिकवाली में रेखा झुनझुनवाला को 2 शेयरों से हुआ 892 करोड़ रुपये का फायदा

किसके पास कितना-कितना हिस्सा?

बीएसई पर शेयरधारिता को लेकर साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, मार्च, 2025 तक एसबीआई के पास यस बैंक में 24 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जो सौदे के बाद घटकर 10 प्रतिशत से कुछ ज्यादा रह जाएगी। अन्य बैंकों में एचडीएफसी बैंक के पास 31 मार्च, 2025 तक 2.75 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक के पास 2.39 प्रतिशत, कोटक महिंद्रा बैंक के पास 1.21 प्रतिशत, एक्सिस बैंक के पास 1.01 प्रतिशत, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के पास 0.92 प्रतिशत, फेडरल बैंक के पास 0.76 प्रतिशत और बंधन बैंक के पास 0.70 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

क्या है यस बैंक का टारगेट प्राइस? (Yes Bank target price)

एक्सपर्ट्स नए निवेशकों को यस बैंक के शेयरों को खरीदने और होल्ड करने की सलाह दी है। मेहता इक्विटी से जुड़े प्रशांत तपसे कहते हैं, “नया रेजिसस्टेंस जोन 21.50 रुपये है। अगर इस स्तर को क्रॉस करने में सफल रहा है तो कंपनी के शेयर 23 रुपये से 24 रुपये के लेवल पर जा सकता है। सपोर्ट प्राइस 19.20 रुपये के लेवल पर आ गया है। अगर यस बैंक के शेयर 20 रुपये के ऊपर जाने में सफल रहे तो यह तेजी जारी रहेगी।”

इससे पहले शुक्रवार को यस बैंक के शेयरों की कीमतों में 10 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली। कंपनी के शेयर बाजार के बंद होने के समय पर बीएसई में 9.77 प्रतिशत की तेजी के साथ 20 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था।

(भाषा के इनपुट के साथ)

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले सूझ-बूझ के साथ फैसला करें। यहां प्रस्तुत एक्सपर्ट्स के विचार निजी हैं। लाइव हिन्दुस्तान इस आधार शेयरों को खरीदने और बेचने की सलाह नहीं देता है।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।