7th pay commission central govt employees may get less than 2 percent DA hike next revision केंद्रीय कर्मचारियों को DA पर लगेगा झटका? दूसरी छमाही के लिए मिल रहे संकेत, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़7th pay commission central govt employees may get less than 2 percent DA hike next revision

केंद्रीय कर्मचारियों को DA पर लगेगा झटका? दूसरी छमाही के लिए मिल रहे संकेत

केंद्र सरकार ने पिछले महीने करीब 1.2 करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते (डीए) और महंगाई राहत (डीआर) में 2% की बढ़ोतरी कर इसे 55% करने की घोषणा की थी।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानSat, 10 May 2025 03:15 PM
share Share
Follow Us on
केंद्रीय कर्मचारियों को DA पर लगेगा झटका? दूसरी छमाही के लिए मिल रहे संकेत

7th pay commission latest: देश के केंद्रीय कर्मचारी अगली छमाही यानी जुलाई से दिसंबर तक की अवधि के लिए महंगाई भत्ते (डीए) और महंगाई राहत (डीआर) का इंतजार करने लगे हैं। यह इंतजार इसलिए भी है क्योंकि पहली छमाही के दौरान कर्मचारियों के भत्ते में मामूली बढ़ोतरी हुई है। वर्तमान में कर्मचारियों का भत्ता 55 फीसदी है। आइए जान लेते हैं कि केंद्रीय कर्मचारियों को अगली छमाही में कितना भत्ता मिल सकता है।

2% की बढ़ोतरी

केंद्र सरकार ने पिछले महीने करीब 1.2 करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते (डीए) और महंगाई राहत (डीआर) में 2% की बढ़ोतरी कर इसे 55% करने की घोषणा की थी। जनवरी से जून की अवधि के लिए डीए में 2% की बढ़ोतरी पिछले 78 महीनों में सबसे कम थी।

7वें वेतन आयोग का आखिरी डीए

कैलेंडर वर्ष, 2025 के पहले तीन महीनों में मुद्रास्फीति में और गिरावट से पता चलता है कि केंद्रीय कर्मचारियों को डीए में 2% से कम बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। 2025 के पहले दो महीनों के लिए अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (AICPI-IW) के आंकड़ों में गिरावट देखी गई, जिससे जुलाई-दिसंबर 2025 के लिए DA बढ़ोतरी कम हो सकती है। AICPI-IW कर्मचारियों के DA बढ़ोतरी की गणना करने के लिए एक अहम मीट्रिक है। अगर गिरावट का सिलसिला अगले 4 महीनों तक जारी रहता है, तो भत्ते पर असर पड़ सकता है।

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इससे केंद्र सरकार के करोड़ों कर्मचारी और पेंशनभोगी और निराश होंगे। तकनीकी रूप से यह 7वें वेतन आयोग में अंतिम डीए संशोधन होगा। बता दें कि इस साल 31 दिसंबर को 7वां वेतन आयोग अपना 10 साल का कार्यकाल पूरा करेगा।

क्या होता है डीए

यह एक तरह का भत्ता है जो केंद्र, राज्य सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को बढ़ती महंगाई के प्रभाव को कम करने के लिए दिया जाता है। बता दें कि डीए को साल में दो बार संशोधित किया जाता है। पहली छमाही- जनवरी और जून की अवधि की है। वहीं, जुलाई से दिसंबर तक की दूसरी छमाही होती है। साल की पहली बढ़ोतरी आमतौर पर मार्च में घोषित की जाती है, और दूसरी हर साल अक्टूबर/नवंबर में घोषित की जाती है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।