Krishna Defence and Allied Industries Ltd gave 95 percent retrun in just 1 year चर्चा से दूर रहता है यह डिफेंस स्टॉक, लेकिन रिटर्न के मामले में दिग्गजों को पछाड़ा, 1 साल में 95% की तेजी, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Krishna Defence and Allied Industries Ltd gave 95 percent retrun in just 1 year

चर्चा से दूर रहता है यह डिफेंस स्टॉक, लेकिन रिटर्न के मामले में दिग्गजों को पछाड़ा, 1 साल में 95% की तेजी

Defence Stock: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने की वजह से डीफेंस कंपनियों के शेयरों की कीमतों में उछाल देखने को मिली थी। लेकिन एक कंपनी ऐसी भी है जिसकी चर्चा कम हुई है। हम बात कर रहे हैं Krishna Defence and Allied Industries Ltd की।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 11 May 2025 02:43 PM
share Share
Follow Us on
चर्चा से दूर रहता है यह डिफेंस स्टॉक, लेकिन रिटर्न के मामले में दिग्गजों को पछाड़ा, 1 साल में 95% की तेजी

Defence Stock: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने की वजह से डीफेंस कंपनियों के शेयरों की कीमतों में उछाल देखने को मिली थी। लेकिन एक कंपनी ऐसी भी है जिसकी चर्चा कम हुई है। हम बात कर रहे हैं Krishna Defence and Allied Industries Ltd की। कंपनी के शेयर एनएसई में शुक्रवार को 3.44 प्रतिशत की उछाल के साथ 790 रुपये पर बंद हुआ था। कंपनी सिर्फ एनएसई में लिस्ट हुआ है।

ट्रेडब्रेंस की रिपोर्ट के अनुसार इस कंपनी के पास कई बड़े ऑर्डर हैं। कंपनी को मिलने वाले बड़े ऑर्डर्स में से ज्यादातर डिफेंस कंपनियों से मिले हैं। जोकि दर्शाता है कि कंपनी की डिफेंस सेक्टर में अच्छी मौजूदगी है। कई के प्रोडक्ट में शिप बिल्डिंग स्टील, Ballast ब्रिक्स, कंपोजिट डोर्स आदि शामिल है। बता दें, भारत सरकार का डिफेंस सेक्टर पर फोकस बढ़ने की वजह रक्षा उत्पाद बनाने वाली कंपनियों की डिमांड शेयर बाजारों में बढ़ गई है।

ये भी पढ़ें:इंडियन आर्मी के लिए ATAGS तोपें बनाएगी यह कंपनी, मिला है ₹3417 करोड़ का ऑर्डर

शेयर बाजार में अच्छा रहा प्रदर्शन

बीते एक साल के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में करीब 100 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों का भाव 95 प्रतिशत इस दौरान बढ़ा है। एक साल में यह स्टॉक 12 प्रतिशत चढ़ चुका है। कंपनी का 52 वीक हाई 1130 रुपये और 52 वीक लो लेवल 395.10 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 1110.66 करोड़ रुपये का है।

ये भी पढ़ें:भारत-पाकिस्तान सीजफायर के बाद बदलेगा शेयर बाजार का हाल?

एफपीआई का बढ़ा भरोसा

कंपनी में एफपीआई का निवेश बढ़ा है। दिसंबर 2024 तक एफपीआई के पास इस कंपनी का 0.01 प्रतिशत हिस्सा था। Trendlyne के डाटा के अनुसार मार्च तिमाही तक यह हिस्सेदारी बढ़कर 0.04 प्रतिशत हो गई है। बता दें, इस कंपनी में म्यूचुअल फंड्स ने निवेश नहीं किया है। कंपनी के प्रमोटर्स के पास 62.27 प्रतिशत हिस्सा है। वहीं, पब्लिक के पास 37.70 प्रतिशत हिस्सा है।

कंपनी ने 2024 में एक बार निवेशकों को डिविडेंड दिया है। तब कंपनी की तरफ से एक शेयर पर 0.50 रुपये का डिविडेंड बांटा गया था।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।