Power stock reliance power share crash from 274 to 2 rupees now posted profit ₹274 से टूटकर ₹2 पर आ गया था यह पावर शेयर, अब तूफानी तेजी, घाटे से मुनाफे में आई कंपनी, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Power stock reliance power share crash from 274 to 2 rupees now posted profit

₹274 से टूटकर ₹2 पर आ गया था यह पावर शेयर, अब तूफानी तेजी, घाटे से मुनाफे में आई कंपनी

मार्च तिमाही में कंपनी को 126 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। वित्त वर्ष 2023-24 की समान तिमाही में कंपनी को 397.26 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानSun, 11 May 2025 07:01 PM
share Share
Follow Us on
₹274 से टूटकर ₹2 पर आ गया था यह पावर शेयर, अब तूफानी तेजी, घाटे से मुनाफे में आई कंपनी

Reliance Power Stock: अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर के शेयर कल सोमवार को कारोबार के दौरान फोकस में रह सकते हैं। दरअसल, पावर सेक्टर की कंपनी रिलायंस पावर ने अपने मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। मार्च तिमाही में कंपनी को 126 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। वित्त वर्ष 2023-24 की समान तिमाही में कंपनी को 397.26 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। बता दें कि बीते शुक्रवार को रिलायंस पावर के शेयर 3% तक चढ़ गए थे और 38.79 रुपये पर पहुंच गए थे। सालभर में यह शेयर 60% तक चढ़ गए थे। वहीं, पांच साल में पावर शेयर 2 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गया। यानी इस दौरान निवेशकों को 2200% तक का मुनाफा हुआ है। हालांकि, 23 मई 2008 को इस शेयर की कीमत 274 रुपये थी। इस दौरान इसमें 86% तक की गिरावट दर्ज की गई है।

क्या है डिटेल

रिलायंस पावर ने शुक्रवार को कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल आय 2,066 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की समान तिमाही में 2,193.85 करोड़ रुपये थी। आलोच्य तिमाही में कंपनी का कुल खर्च घटकर 1,998.49 करोड़ रुपये रह गया, जो एक साल पहले इसी अवधि में 2,615.15 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 2,947.83 करोड़ रुपये रहा, जबकि 2023-24 में कंपनी को 2,068.38 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

ये भी पढ़ें:भारत-पाकिस्तान युद्धविराम पर एलन मस्क का आया बयान, कह दी यह बात

कंपनी ने 12 महीनों में परिपक्वता पुनर्भुगतान सहित 5,338 करोड़ रुपये का ऋण चुकाया है। इसका ऋण एवं इक्विटी अनुपात पिछले वित्त वर्ष में घटकर 0.88 हो गया, जो वित्त वर्ष 2023-24 में 1.61 था।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।