Online Enrollment for Underprivileged Children in Private Schools for Session 2025-26 बच्चों के प्रवेश की सूचना आरटीई पोर्टल पर देने के निर्देश, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsOnline Enrollment for Underprivileged Children in Private Schools for Session 2025-26

बच्चों के प्रवेश की सूचना आरटीई पोर्टल पर देने के निर्देश

Prayagraj News - प्रयागराज में शैक्षिक सत्र 2025-26 में वंचित वर्ग के बच्चों के लिए गैर सहायतित निजी विद्यालयों में नामांकन कराने के निर्देश दिए गए हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को 25 अप्रैल...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजMon, 12 May 2025 11:46 AM
share Share
Follow Us on
बच्चों के प्रवेश की सूचना आरटीई पोर्टल पर देने के निर्देश

प्रयागराज। शैक्षिक सत्र 2025-26 में वंचित वर्ग के बच्चों को गैर सहायतित मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों की पूर्व प्राथमिक और कक्षा एक में आवंटन के बाद शत-प्रतिशत नामांकन कराते हुए ऑनलाइन पोर्टल पर सूचना अपलोड करने के निर्देश दिए गए हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने नगर व ग्रामीण क्षेत्र के सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि डाटा फीडिंग से संबंधी कार्यवाही कराने के लिए मॉडयूल 25 अप्रैल से 30 जून तक खोला गया है। पोर्टल पर शत-प्रतिशत आवंटित छात्रों का विद्यालयों में नामांकन, स्कूल मैपिंग, स्कूल रजिस्ट्रेशन एवं डाटा फीडिंग आदि कार्य पूर्ण कराते हुए पोर्टल पर अपलोड कराने के अलावा विकास खंड में जिन विद्यालयों में नया यू-डायस कोड अवंटित हुआ है या जो विद्यालय आरटीई पोर्टल पर मैप्ड नहीं है उन विद्यालयों को भी पोर्टल पर मैपिंग / रजिस्ट्रेशन का कार्य पूरा कराना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।