उप प्रधानाचार्य की नियुक्ति में खेल, तीन का भेजा नाम, दो को इंटरव्यू की सूचना ही नहीं
Siddhart-nagar News - सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज में उप प्रधानाचार्य की नियुक्ति

सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज में उप प्रधानाचार्य की नियुक्ति में खेल हो गया है। शासन की ओर से मांगे गए तीन शिक्षकों का नाम भेजने के बाद प्रधानाचार्य की ओर से दो शिक्षकों को इंटरव्यू तिथि की सूचना ही नहीं दी गई। कॉलेज प्रबंधन का यह खेल शासन की ओर से 26 मेडिकल कॉलेजों में नियुक्त किए गए उप प्रधानाचार्यों की जारी सूची के बाद हुआ है। इसमें जनपद के मेडिकल कॉलेज का नाम ही नहीं है। कॉलेज ने दो शिक्षकों को इंटरव्यू तिथि की सूचना क्यों नहीं दी यह बड़ा सवाल बन गया है। दरअसल, जनपद समेत प्रदेश के कई कॉलेजों में उप प्रधानाचार्य का पद रिक्त पड़ा था।
प्रधानाचार्य की अनुपस्थिति में संकाय सदस्यों को प्रभार देकर कार्य लिया जाता था। इससे कई दिक्कतें खड़ी हो रही थी। इसे ध्यान में रखते हुए शासन ने रिक्त उप प्रधानाचार्य पद पर नियुक्ति के लिए सभी मेडिकल कॉलेजों से तीन-तीन सीनियर शिक्षकों का नाम मांगा था। जिनका इंटरव्यू के आधार पर उप प्रधानाचार्य पद पर चयन होना था। माधव प्रसाद त्रिपाठी स्वशासी मेडिकल कॉलेज से भी तीन सीनियर शिक्षकों का नाम मांगा गया था। जिसमें प्रधानाचार्य प्रो. डॉ. राजेश मोहन की ओर से एनाटॉमी विभाग के सह आचार्य डॉ. हसमतुल्लाह, बायोकेमेस्ट्री विभाग के आचार्य डॉ. विष्णु कुमार अवस्थी व कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के आचार्य डॉ. मो. नौशाद आलम का नाम शासन में भेजा गया था, बावजूद डॉ. विष्णु कुमार अवस्थी व डॉ. मो. नौशाद आलम को उप प्रधानाचार्य पद के लिए नाम भेजने की सूचना ही नहीं दी गई और न ही इन्हें इंटरव्यू तिथि की सूचना मिली। कॉलेज प्रबंधन द्वारा किया गया यह खेल नौ मई को शासन की ओर से 26 राजकीय मेडिकल कॉलेज/ स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में नियुक्त किए गए उप प्रधानाचार्यों की जारी सूची के बाद हुआ है। इसमें जनपद के मेडिकल कॉलेज का नाम ही नहीं है। प्रधानाचार्य ने दोनों शिक्षकों को उप प्रधानाचार्य पद के लिए नाम भेजने व इंटरव्यू तिथि की सूचना क्यों नहीं दी गई यह जांच का विषय बन गया है। इंटरव्यू में पहुंचने के बाद पद लेने से किया इंकार एनाटॉमी विभाग के सह आचार्य डॉ. हसमतुल्लाह पर प्रधानाचार्य ने भरोसा जताते हुए उप प्रधानाचार्य की इंटरव्यू के लिए भेजा था, लेकिन इन्होंने पद लेने से मना कर दिया। डॉ. हसमतुल्लाह ने बताया कि दो अप्रैल को इंटरव्यू के लिए गए थे। इंटरव्यू के दौरान पद लेने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने पद लेने से इंकार कर दिया। जबकि कॉलेज में प्रधानाचार्य ने पत्र जारी कर समकक्ष पद पर नियमित मेडिकल शिक्षक होने के बाद भी नान मेडिकल संकाय सदस्य डॉ. हसमतुल्लाह को उप प्रधानाचार्य बनाया है। नान मेडिकल कंडीडेट को किया शामिल एनएमसी की गाइड लाइन 1998 व 2022 के अनुसार प्रधानाचार्य/ मेडिकल सुपरिटेंडेंट/ विभागाध्यक्ष नियुक्त होने के लिए मेडिकल कंडीडेट जिनकी शैक्षिक योग्यता एमबीबीएस, एमडी कंपलसरी है। चूंकि उप प्रधानाचार्य पद नेक्सट टू प्रधानाचार्य पद है। ऐसे में प्रधानाचार्य की अनुपस्थिति में स्वयं ही उप प्रधानाचार्य को प्रभारी प्रधानाचार्य के चार्ज में मान लिया जाएगा। ऐसे में जो शैक्षिणक योग्यता प्रधानाचार्य की बनती है वहीं योग्यता उप प्रधानाचार्य पर लागू होता है। जबकि डॉ. विष्णु कुमार अवस्थी एमएससी, मेडिकल पीएचडी व डॉ. हसमतुल्लाह एमएससी पीएचडी हैं और दोनों का नान मेडिकल संकाय है जबकि डॉ. मो. नौशाद आलम एमबीबीएस एमडी हैं जो मेडिकल संकाय हैं। उप प्रधानाचार्य पद पर नियुक्ति के लिए शासन से सीनियर शिक्षकों का नाम मांगा गया था। जिसमें सीनियर होने से मेरा नाम भेजा गया था। इसकी मुझे अन ऑफिशियल जानकारी मिली थी। ऑफिस की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई। इंटरव्यू तिथि के बारे में भी कोई सूचना नहीं दी गई। डॉ. विष्णु कुमार अवस्थी, आचार्य, बायोकेमेस्ट्री विभाग उप प्रधानाचार्य पद पर चयन के लिए मेरा नाम भेजने की कोई जानकारी नहीं है और न ही इंटरव्यू तिथि की जानकारी मिली है। डॉ. मो. नौशाद आलम, आचार्य एवं विभागाध्यक्ष, कम्युनिटी मेडिसिन विभाग उप प्रधानाचार्य पद पर चयन के लिए तीन शिक्षकों का नाम शासन को भेजा गया था। इसमें डॉ. हसमतुल्लाह का नाम याद है। शेष दो का नाम फाइल देखने के बाद ही पता चल सकेगा। इंटरव्यू के लिए शिक्षकों को कार्यालय से सूचना दी गई होगी। शासन से उप प्रधानाचार्य पद की सूची जारी हो गई है। अगली सूची में जनपद के लिए चयनित उप प्रधानाचार्य का नाम आने की संभावना है। प्रो. डॉ. राजेश मोहन, प्रधानाचार्य, मेडिकल कॉलेज
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।