Businessman Alleges Death Threats Over 52 Lakh Rupees Rice Payment in Hapur व्यापारी को 52 लाख बकाया मांगने पर जिंदा जलाने की धमकी, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsBusinessman Alleges Death Threats Over 52 Lakh Rupees Rice Payment in Hapur

व्यापारी को 52 लाख बकाया मांगने पर जिंदा जलाने की धमकी

Hapur News - पत्नी के साथ आरोपियों द्वारा छेड़छाड़ करने का आरोपय के आदेश पर नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कोतवाली हापुड़ नगर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की हापुड़ सं

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Sun, 11 May 2025 12:37 AM
share Share
Follow Us on
व्यापारी को 52 लाख बकाया मांगने पर जिंदा जलाने की धमकी

कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र के पक्काबाग निवासी एक व्यापारी ने कुछ लोगों पर चावल का बकाया 52 लाख रुपये मांगने पर उन्हें जिंदा जलाने की धमकी देने व पत्नी के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने छह नामजद व तीन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। व्यापारी ने बताया कि उनकी उनके व भाई के नाम से फर्म है। वह फर्म के प्रोपराईटर हैं। चावल कारोबार के दलाल कुरुक्षेत्र निवासी सतपाल गुप्ता ने बीआर एग्रो फूड फर्म के मालिक राजेश मित्तल, उनके भाई गणेश मित्तल व उनके पुत्र अभिषेक गुप्ता निवासी तरावड़ी करनाल हरियाणा को लगभग 70 लाख रुपये का चावल जीएसटी बिलों के द्वारा खरीदा था।

आरोपियों ने 15 दिन में उनका भुगतान करने का वायदा किया था। इसके बाद आरोपियों ने उन्हें आठ लाख रुपये का भुगतान किया था। दो अक्तूबर 2024 को आरोपी सतपाल ने उनके व्हाट्सएप पर हिसाब का पर्चा भी भेजा था। इसमें उनके आरोपियों पर 58 लाख 62 हजार 288 रुपये बकाया निकल रहे थे। इसके बाद आरोपियों ने विभिन्न तारीखों में उन्हें दस लाख रुपये का भुगतान और किया था। बाकी रुपये का भुगतान न करने पर उन्होंने आरोपियों से सख्ती से अपने रुपये का तकादा किया था। इस पर आरोपियों ने दस लाख रुपये का चेक उन्हें दिया था, जिसका भुगतान नहीं हुआ था। आरोपियों के बुलावे पर वह व उनकी पत्नी रुपये लेने के लिए करनाल पहुंचे थे। इस दौरान आरोपी राजेश की पत्नी मनीषा मित्तल ने गाली गलौज कर उन्हें व उनकी पत्नी को जिंदा जलाने की धमकी दी थी। इसके बाद वह अपनी पत्नी को लेकर आरोपियों की तारवड़ी स्थित मिल पर पहुंचे थे। आरोपियों ने मिल से आठ किलोमीटर दूर आरोपी गणेश की पत्नी तारा गुप्ता रुपये लेकर खड़ी है की बात उनसे कही थी। यहां पहुंचने पर तारा गुप्ता ने फोन कर आरोपी पति गणेश व राजेश को भी बुला लिया था। इस दौरान आरोपियों ने उनकी पत्नी के साथ अभद्रता करते हुए छेड़छाड़ भी की थी। आरोपी तारा गुप्ता ने उन्हें पेट्रोल की केन देकर उन्हें मरने के लिए प्रेरित किया था। इस पर उन्होंने पेट्रोल अपने ऊपर छिड़ लिया था। आंखों में पेट्रोल गिरने से उनकी तबीयत बिगड़ गई थी। वह व अपनी पत्नी की जान बचाकर किसी तरह यहां से भाग गए थे। थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर छह नामजद व तीन अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच में दोषी पाए जाने पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।