Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsBrothers Set Truck on Fire Over Land Dispute Viral Video Emerges
दो भाइयों में बंटवारे पर नहीं बनी सहमति,ट्रक में लगाई आग
Moradabad News - दो भाइयों के बीच जमीन और ट्रक के बंटवारे को लेकर सहमति न बनने पर एक भाई ने ट्रक में आग लगा दी। यह घटना कुंदरकी क्षेत्र के एक गांव में हुई। दोनों भाइयों में कहासुनी के बाद एक भाई ने ट्रक पर पेट्रोल...
Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSat, 10 May 2025 06:49 PM

दो भाइयों के बीच जमीन और ट्रक के बंटवारे के दौरान सहमति न बनने पर ट्रक में आग लगा दी। ट्रक में आग लगने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कुंदरकी क्षेत्र के एक गांव में दो सगे भाइयों के बीच जमीन और ट्रक के बंटवारे का मामला चल रहा था। इस दौरान दोनों भाइयों में बंटवारे की सहमति नहीं बन सकी। दोनों में कोई भी एक दूसरे की बात मानने को तैयार नही था, इस दौरान दोनों में कहासुनी हुई, जिसके बाद एक भाई ने गांव में खड़े ट्रक पर पेट्रोल छिड़क कर आग के हवाले के दिया।
ट्रक कुछ देर में ही आग की लपटों में घिर गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।