Revenue Department Team Faces Obstruction During Inspection in Premnagar प्रेमनगर में तहसीलदार से व्यक्ति ने की अभद्रता, Dehradun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsRevenue Department Team Faces Obstruction During Inspection in Premnagar

प्रेमनगर में तहसीलदार से व्यक्ति ने की अभद्रता

प्रेमनगर क्षेत्र में तहसीलदार और राजस्व विभाग की टीम के निरीक्षण के दौरान एक व्यक्ति ने अभद्रता की। व्यक्ति ने सरकारी वाहनों को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया और पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनSat, 10 May 2025 04:10 PM
share Share
Follow Us on
प्रेमनगर में तहसीलदार से व्यक्ति ने की अभद्रता

प्रेमनगर क्षेत्र में निरीक्षण के लिए पहुंचे तहसीलदार समेत राजस्व विभाग की टीम के साथ एक व्यक्ति ने अभद्रता कर दी। पुलिस ने उसके खिलाफ सरकारी काम में बाधा समेत विभिन्न धारओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार, राजस्व उपनिरीक्षक सभावाला जितेंद्र सिंह राणा ने तहरीर दी कि शुक्रवार दोपहर शीशमबाड़ा पछवादून में राजस्व विभाग के अधिकारी स्थलीय निरीक्षण के लिए गए थे। इस दौरान टीम ने लव कुमार निवासी माजरा देहरादून से पूछताछ की तो उसने तहसीलदार विकासनगर से अभद्र व्यवहार शुरू कर दी। आरोप है कि व्यक्ति ने सरकारी वाहनों को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया। वाहनों के टायरों की हवा निकाल दी।

पुलिस आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर, जांच में जुट गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।