प्रेमनगर में तहसीलदार से व्यक्ति ने की अभद्रता
प्रेमनगर क्षेत्र में तहसीलदार और राजस्व विभाग की टीम के निरीक्षण के दौरान एक व्यक्ति ने अभद्रता की। व्यक्ति ने सरकारी वाहनों को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया और पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया...

प्रेमनगर क्षेत्र में निरीक्षण के लिए पहुंचे तहसीलदार समेत राजस्व विभाग की टीम के साथ एक व्यक्ति ने अभद्रता कर दी। पुलिस ने उसके खिलाफ सरकारी काम में बाधा समेत विभिन्न धारओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार, राजस्व उपनिरीक्षक सभावाला जितेंद्र सिंह राणा ने तहरीर दी कि शुक्रवार दोपहर शीशमबाड़ा पछवादून में राजस्व विभाग के अधिकारी स्थलीय निरीक्षण के लिए गए थे। इस दौरान टीम ने लव कुमार निवासी माजरा देहरादून से पूछताछ की तो उसने तहसीलदार विकासनगर से अभद्र व्यवहार शुरू कर दी। आरोप है कि व्यक्ति ने सरकारी वाहनों को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया। वाहनों के टायरों की हवा निकाल दी।
पुलिस आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर, जांच में जुट गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।