वीवो ला रहा सबसे बड़ी 6000mAh बैटरी वाला फोन, रैम, कैमरा और प्रोसेसर सब दमदार vivo x fold 5 tipped to come with 6000 mah battery snapdragon 8 gen 3 chipset, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़vivo x fold 5 tipped to come with 6000 mah battery snapdragon 8 gen 3 chipset

वीवो ला रहा सबसे बड़ी 6000mAh बैटरी वाला फोन, रैम, कैमरा और प्रोसेसर सब दमदार

Vivo X Fold 5: वीवो ने पिछले साल मार्च में एक्स फोल्ड 3 को लॉन्च किया था और अब ब्रांड इसके सक्सेसर को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कहा जा रहा है कि इसे वीवो एक्स फोल्ड 5 कहा जाएगा। यह स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट पर चलेगा और इसमें 6000mAh की बैटरी हो सकती है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 9 May 2025 01:18 PM
share Share
Follow Us on

Vivo X Fold 5: वीवो ने पिछले साल मार्च में एक्स फोल्ड 3 को लॉन्च किया था और अब ऐसा लगता है कि ब्रांड इसके सक्सेसर को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कहा जा रहा है कि इसे वीवो एक्स फोल्ड 5 कहा जाएगा। एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी टेट्राफोबिया के कारण वीवो एक्स फोल्ड 4 नाम को छोड़ सकती है। कथित वीवो एक्स फोल्ड 5 में मौजूदा मॉडल की तरह 8.03 इंच की इंटरनल स्क्रीन होने की बात कही गई है। कहा जा रहा है कि यह स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट पर चलेगा और इसमें 6000mAh की बैटरी हो सकती है, जिससे यह सबसे बड़ी बैटरी वाला फोन बन सकता है।

वीवो ला रहा सबसे बड़ी 6000mAh बैटरी वाला फोन, रैम, कैमरा और प्रोसेसर सब दमदार

Vivo X Fold 5 के स्पेसिफिकेशन्स (संभावित)

एक्सपर्टपिक ने टिप्स्टर योगेश बरार (@heyitsyogesh) के साथ मिलकर वीवो के अगले फोल्डेबल स्मार्टफोन के बारे में जानकारी लीक की है। वीवो एक्स फोल्ड 3 के सक्सेसर को कथित तौर पर वीवो एक्स फोल्ड 5 कहा जाएगा। लीक से पता चलता है कि फोन में 2K+ रिजॉल्यूशन और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाली 8.03-इंच की फोल्डेबल एमोलेड स्क्रीन होगी। बाहर की तरफ, फोन में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाली 6.53-इंच की LTPO OLED डिस्प्ले होने की बात कही गई है।

Loading Suggestions...
Loading Suggestions...
Loading Suggestions...

16GB रैम के साथ आ रहा नया फोल्डेबल फोन

वीवो एक्स फोल्ड 5 में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट के साथ 16GB रैम और 512GB स्टोरेज होने की बात कही गई है। बता दें कि पिछले साल लॉन्च हुए वीवो एक्स फोल्ड 3 प्रो में भी यही चिपसेट था, जबकि वीवो एक्स फोल्ड 3 में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट दिया गया है।

फोटोग्राफी के लिए, वीवो एक्स फोल्ड 5 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होने की बात कही गई है जिसमें 50-मेगापिक्सेल का सोनी IMX921 प्राइमरी सेंसर, ऑटोफोकस के साथ 50-मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 3x ऑप्टिकल जूम के साथ 50-मेगापिक्सेल का सोनी IMX882 पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस शामिल है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए, इनर और आउटर स्क्रीन दोनों पर 32-मेगापिक्सेल सेंसर मिलने की बात कही गई है।

कहा जा रहा है कि अपकमिंग वीवो एक्स फोल्ड 5 में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और थ्री-स्टेज अलर्ट स्लाइडर की सुविधा होगी। यह कुछ AI-पावर्ड फीचर्स से भी लैस होगा और IP रेटिंग भी प्रदान कर सकता है, हालांकि फिलहाल सटीक रेटिंग का पता नहीं चला है।

सबसे बड़ी बैटरी वाला फोल्डेबल फोन

वीवो एक्स फोल्ड 5 में 6000mAh की बैटरी होने की उम्मीद है, जो 90W वायर्ड और 30W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। यह इसे वर्तमान में उपलब्ध सबसे ज्यादा बैटरी कैपेसिटी वाले फोल्डेबल फोन के रूप में स्थापित कर सकता है। वीवो ने एक्स फोल्ड 3 में 5500mAh की बैटरी दी थी, जो 80W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। वीवो एक्स फोल्ड 5 का साइज अनफोल्ड होने पर 4.3 एमएम और फोल्ड होने पर 9.33 एमएम हो सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।