No decision has been taken yet says Rajeev Shukla on resuming IPL 2025 after suspension for week IPL 2025 कब से रीस्टार्ट होगा? राजीव शुक्ला बोले- अभी तक बोर्ड ने कोई निर्णय नहीं लिया है, Ipl Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025No decision has been taken yet says Rajeev Shukla on resuming IPL 2025 after suspension for week

IPL 2025 कब से रीस्टार्ट होगा? राजीव शुक्ला बोले- अभी तक बोर्ड ने कोई निर्णय नहीं लिया है

IPL 2025 Restart: बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बताया है कि बीसीसीआई के अधिकारी स्थिति पर सक्रियता से काम कर रहे हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि टूर्नामेंट जल्द ही फिर से शुरू किया जाएगा।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 12 May 2025 05:40 AM
share Share
Follow Us on
IPL 2025 कब से रीस्टार्ट होगा? राजीव शुक्ला बोले- अभी तक बोर्ड ने कोई निर्णय नहीं लिया है

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल 2025 को फिर से शुरू करने के बारे में अभी तक कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है। राजीव शुक्ला ने कहा कि बीसीसीआई के अधिकारी स्थिति पर सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं। हालांकि, उन्होंने आश्वासन दिया कि टूर्नामेंट जल्द ही फिर से शुरू किया जाएगा। भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसी स्थिति को देखते हुए टूर्नामेंट को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया था।

राजीव शुक्ला ने रविवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है। बीसीसीआई अधिकारी स्थिति पर काम कर रहे हैं। टूर्नामेंट को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया था, और कल युद्ध विराम हो गया। टूर्नामेंट जल्द ही फिर से शुरू किया जाएगा।"

ये भी पढ़ें:वनडे WC से पहले हरमनप्रीत को सता रही इस चीज की टेंशन, फाइनल जीतने के बाद बताया

बता दें कि शुक्रवार की दोपहर को बीसीसीआई ने भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण आईपीएल 2025 के शेष भाग को तत्काल प्रभाव से एक सप्ताह के लिए स्थगित करने का निर्णय लिया था। हालांकि, शनिवार को ही सीजफायर का ऐलान हो गया। ऐसे में लीग के फिर से शुरू होने की चर्चा शुरू हो गई। अलग-अलग तरह की रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं कि टूर्नामेंट 4 शहरों में होगा और 16 या 17 मई से इसको फिर से आयोजित किया जा सकता है। हालांकि, अभी तक आधिकारिक फैसला नहीं लिया गया है।

हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) स्टेडियम धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच गुरुवार को खेला जा रहा था, जो पहली पारी के बीच में ही रद्द कर दिया गया। दर्शकों को रद्द करने की सूचना दी गई और स्टेडियम को ब्लैकआउट के कारण खाली कराया गया था। वही, दोनों टीमों को जल्द से जल्द होटल पहुंचाया गया था। बोर्ड ने आईपीएल को स्थगति करने के पीछे की वजह बताई थी कि जब देश में युद्ध चल रहा हो तो क्रिकेट नहीं चल सकता।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।