IND vs ENG Michael Vaughan want virat kohli to captain team india for england test series shubman gill to vc इंग्लैंड दौरे के लिए किसे होना चाहिए भारतीय टीम का कप्तान, वॉन ने बताया नाम, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs ENG Michael Vaughan want virat kohli to captain team india for england test series shubman gill to vc

इंग्लैंड दौरे के लिए किसे होना चाहिए भारतीय टीम का कप्तान, वॉन ने बताया नाम

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का मानना है कि भारत को इंग्लैंड दौरे के लिए विराट कोहली को कप्तान बनाना चाहिए। जबकि गिल को उपकप्तान बनाया जाना चाहिए।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 11 May 2025 11:10 PM
share Share
Follow Us on
इंग्लैंड दौरे के लिए किसे होना चाहिए भारतीय टीम का कप्तान, वॉन ने बताया नाम

भारतीय टीम अगले महीने से इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान इस महीने के अंत में करने वाली है। भारतीय टीम इंग्लैंड के दौरान पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने वाली है। हालांकि इस सीरीज से पहले रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, जबकि अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने बीसीसीआई से संन्यास लेने को लेकर चर्चा की है, जिसके बाद नए कप्तान की तलाश शुरू हो गई है। कई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि शुभमन गिल टीम के नए टेस्ट कप्तान हो सकते हैं। हालांकि इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का मानना है कि आगामी इंग्लैंड सीरीज के लिए विराट कोहली को भारतीय टीम का कप्तान बनाया जाना चाहिए।

माइकल वॉन ने एक्स पर लिखा, ''अगर मैं भारत होता, तो मैं इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज के लिए विराट कोहली को कप्तानी देता..शुभमन गिल इस दौरान के लिए उपकप्तान हो सकते हैं।"

क्रिकेट जगत जहां करिश्माई विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की इच्छा से हैरान है तो वहीं पता चला है कि चयन समिति ने इंग्लैंड में उन्हें कप्तानी सौंपने के विचार पर विचार किया है ताकि गिल को खुद को निखारने के लिए कुछ और समय मिल सके। अभी तक कोहली ने कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है और माना जा रहा है कि उन्हें इंग्लैंड में आगामी पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में खेलने के लिए कहा जाएगा, क्योंकि चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में उनके अनुभव की जरूरत होगी, विशेषकर तब जब रोहित शर्मा ने भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है।

ये भी पढ़ें:नंबर-1 गुजरात ने सबको पीछे छोड़ा, IPL 2025 स्थगित होने के बाद शुरू की ट्रेनिंग

बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा, ‘‘यह सच है कि चयनकर्ताओं ने इंग्लैंड सीरीज के लिए कोहली को भारतीय कप्तान बनाने के बारे में सोचा था। इससे गिल को कप्तानी की भूमिका में ढलने के लिए कुछ समय मिल जाता। बुमराह की फिटनेस समस्याओं के कारण अजीत अगरकर की समिति की पंसद गिल लग रहे हैं। ’’

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, MI Vs GT, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |