Prayer for Peace Muslims Seek Protection Amid India-Pakistan Tensions खुदा की बारगाह में देश की सरहदों की हिजाफत को उठे हजारों हाथ, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsPrayer for Peace Muslims Seek Protection Amid India-Pakistan Tensions

खुदा की बारगाह में देश की सरहदों की हिजाफत को उठे हजारों हाथ

Shamli News - भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर जुमे की नमाज के दौरान विभिन्न स्थानों पर मुल्क की सलामती और सरहदों की हिफाजत के लिए विशेष दुआ मांगी गई। नमाज शांतिपूर्ण तरीके से अदा की गई और पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीFri, 9 May 2025 11:50 PM
share Share
Follow Us on
खुदा की बारगाह में देश की सरहदों की हिजाफत को उठे हजारों हाथ

भारत पाकिस्तान के बीच युद्ध के हालात को देखते हुए जुमे की नमाज के दौरान में मुल्क की सलामती एवं सरहदों की हिफाजत की दुआ मांग गई। शामली, कैराना, झिंझाना, जालाबाद थानाभवन और कांधला आदि में नमाज अदा की गई। इस दौरान देश की सरहदो की हिफाजत एवं सेना की ताकत और नागरिक सुरक्षा के लिए भी दुआ की गई। कुछ स्थानों पर पुलिस बल भी तैनात रहा। शुक्रवार को जुमे की नमाज शामली में शाही जामा मस्जिद में शाही इमाम मौलाना शौकीन ने अदा कराई। कैराना में प्राचीन जामा मस्जिद में मुस्लिमों की भीड़ रही। उनके द्वारा अकीदत के साथ जुमे की नमाज अदा की गई।

नमाज के उपरांत मुस्लिमों ने भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए खुदा की बारगाह में हाथ उठाकर देश की सलामती के लिए विशेष दुआएं मांगी। इस दौरान एसपी ने भी पुलिस बल के साथ नगर में भ्रमण किया और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। जामा मस्जिद सहित अन्य प्रमुख मस्जिदों के आसपास पुलिस तैनात रही। यहां नमाज शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई।थानभवन क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को थानाभवन पुलिस के द्वारा नगर के सभी धर्म स्थलों का पुलिस पिकेट बनाकर निरिक्षण किया गया। जलालाबाद में जुमा मस्जिद में बड़ी संख्या में नमाजियों ने देश की सलामती और भारतीय सेना की सुरक्षा के लिए अल्लाह से खास दुआ की। मौलाना एयनुलहक ने नमाज से पहले कहा कि हमारा मजहब अमन और भाईचारे का पैगाम देता है। जब भी देश पर कोई संकट आता है, मुसलमान अपने वतन की सलामती के लिए दुआ करते हैं। उन्होंने बताया कि जुमे की नमाज के बाद सभी लोगों ने हाथ उठाकर भारत की सरहदों की हिफाजत, सेना की ताकत और देश के हर नागरिक की सुरक्षा के लिए दुआ की। उधर झिंझाना, कांधला, थानभवन, ऊन आदि क्षेत्रों में भी जुमे की नमाज अकीदत के साथ अदा की गई। इस दौरान सभी स्थानों पर मुल्क की सलामती को दुआ मांगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।