महाराणा प्रताप जयंती पर गोष्ठी
Saharanpur News - देवबंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में महाराणा प्रताप जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर सांस्कृतिक परिषद की सह संयोजिका डा. प्रज्ञा ने महाराणा प्रताप की वीरता और त्याग के बारे में बताया। छात्रों...

देवबंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में महाराणा प्रताप जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस दौरान सांस्कृतिक परिषद की सह संयोजिक डा. प्रज्ञा ने कहा कि महाराणा प्रताप ने मुगलों की गुलामी स्वीकार नहीं की। इसलिए उन्हें वीरता, पराक्रम, धर्मनिष्ठा व त्याग के लिए जाना जाता है। छात्रों के मध्य हुई विचार गोष्ठी में छात्रा राखी ने महाराणा प्रताप की जीवनी, विभांशु कुमार ने हल्दीघाटी के युद्ध का इतिहास, रिया ने महाराणा प्रताप और अकबर के मध्य लड़े गए युद्ध तथा खुशी ने अकबर व मेवाड़ के संघर्ष विषय पर विचार रखे। इस दौरान लोकेश शर्मा, विश्वास चंद शर्मा, राजीव कुमार और प्रमोद आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।