अलंकरण समारोह में बच्चों को मिली जिम्मेदारी
Maharajganj News - महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नगर के सेंट जोसेफ्स स्कूल में अलंकरण समारोह का आयोजन किया
महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नगर के सेंट जोसेफ्स स्कूल में अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों को जिम्मेदारी सौंपी गई। इसमें कक्षा 11 ए से अलोक शर्मा को हेड ब्वाय, कक्षा 11 बी के नब्या यादव को हेडगर्ल बनाया गया। इसके साथ ही क्लास मानीटर कक्षा एक ए में आयुष्मान कुमार मौर्य, कक्षा ए बी के नमन शेख को, कक्षा दो ए में अजल सिद्दीकी को, दो बी में उत्कर्ष पटेल, थ्री ए में अंश कुमार राणा को, थ्री बी में मोहम्मद तसनीम, चार ए में आदर्श सिंह, चार बी में कार्तिकेश शुक्ला, पांच ए में शनि, पांच बी में कौशल सिंह, पांच सी में आंचल विश्वकर्मा को बनाया गया।
इसीप्रकार अन्य कक्षाओं के लिए भी मानीटर का चुनाव हुआ। विद्यालय की प्रशासक लिली थामस ने बच्चों को अपना उत्तरदायित्व ठीक से निभाने के लिए प्रेरित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।