Rohit Sharma hits back at criticism says Defending myself is waste of time मेरे बारे में बहुत कुछ कहा गया है…रिटायरमेंट के बाद आलोचकों पर बरसे रोहित शर्मा, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rohit Sharma hits back at criticism says Defending myself is waste of time

मेरे बारे में बहुत कुछ कहा गया है…रिटायरमेंट के बाद आलोचकों पर बरसे रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने हाल ही में आलोचना से निपटने के बारे में बात की। उन्होंने कहा है कि इसे डिफेंड करना समय की बर्बादी है। इसे मैनेज करना सीखना चाहिए। उन्होंने बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के सामने अपनी कमजोरी के बारे में चिंता व्यक्त की।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 12 May 2025 10:38 AM
share Share
Follow Us on
मेरे बारे में बहुत कुछ कहा गया है…रिटायरमेंट के बाद आलोचकों पर बरसे रोहित शर्मा

भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा जो भी बोलते हैं, वह एक दम कड़क बोलते हैं। फिर चाहे बात मैदान के अंदर की हो या मैदान के बाहर की। हिटमैन ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया है कि वे आलोचकों से कैसे डील करते हैं? रोहित शर्मा के साथ पिछले कुछ समय में बाएं हाथ की तेज गेंदबाजी के खिलाफ समस्या रही है, जिसको लेकर उन्होंने बयान दिया है। रोहित ने ये भी कहा है कि कई बार उन्होंने अनावश्यक आलोचना भी झेली है।

सीनियर स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट विमल कुमार के यूट्यूब चैनल पर लंबी बातचीत में रोहित शर्मा ने खुलकर बताया कि वे आलोचना से कैसे निपटते हैं, खासकर जब यह अनावश्यक हो। रोहित शर्मा ने कहा, "मैंने बहुत आलोचना का सामना किया है, यहां तक कि अनावश्यक आलोचना भी। मैं यह नहीं कह सकता कि आलोचना का किसी पर कोई असर नहीं होता।"

ये भी पढ़ें:IPL रीस्टार्ट होने पर अपनी-अपनी टीम को गच्चा दे सकते हैं ये प्लेयर, लंबी है LIST

भारतीय कप्तान ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के खिलाफ अपनी कमजोरी के बारे में लंबे समय से चल रही चर्चा पर भी बात की। उन्होंने कहा, "मेरे बारे में बहुत कुछ कहा गया है कि मैं बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के सामने आउट हो जाता हूं। ठीक है, ऐसा होता है। यह खेल का हिस्सा है, लेकिन अगर आप हर कमेंट को डिफेंड करते हैं, तो आप अपना समय बर्बाद कर रहे हैं। खुद का बचाव करना मेरा काम नहीं है।"

रोहित शर्मा ने 2024 में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से और अब 2025 में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा है। हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया है कि वे वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट देश के लिए खेलते रहेंगे। रोहित ने वनडे क्रिकेट में 273 मैचों में 11,168 रन बनाए हैं। उनका औसत 48.76 का है। वे वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में तीन दोहरे शतक और वनडे इंटरनेशल क्रिकेट की सबसे बड़ी 264 रनों की पारी खेलने वाले इकलौते क्रिकेटर हैं।