Hindi NewsUttar-pradesh NewsAzamgarh NewsIllegal Soil Mining Flourishes in Sanjarpur with Police Complicity
अवैध मिट्टी खनन का तेजी से फल फूल रहा कारोबार
Azamgarh News - संजरपुर में अवैध मिट्टी खनन का कार्य दिन-रात जारी है। खनन माफिया पुलिस की मिलीभगत से जेसीबी मशीनों से मिट्टी की खुदाई कर रहे हैं। प्रशासन की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं होने से माफियाओं के हौसले बढ़ गए...
Newswrap हिन्दुस्तान, आजमगढ़Sun, 11 May 2025 01:58 PM

संजरपुर, हिन्दुस्तान संवाद। सरायमीर थाना क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन का कार्य पुलिस की मिली भगत से चल रहा है। रात में ही नहीं दिन में भी खनन माफिया संजरपुर सहित अन्य क्षेत्रों में मिट्टी खनन करा रहे हैं। प्रशासन की तरफ से भी खनन माफियाओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। जिससे उनके हौसले बुलंद है। सरायमीर क्षेत्र के संजरपुर समेत आस—पास के क्षेत्रों में मिट्टी के अवैध खनन का कारोबार चल रहा है। खनन माफिया जेसीबी मशीन से मिट्टी की खुदाई कर बेचने का कारोबार कर रहे हैं। वे जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर से इस तरह के अवैध खनन कर रहे है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।