जदयू महिला प्रकोष्ठ की विधानसभा प्रभारी बनीं स्वीटी
जदयू महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष ललिता देवी ने स्वीटी कुमारी को आलमनगर विधानसभा महिला प्रकोष्ठ का प्रभारी मनोनीत किया है। पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनके नेतृत्व में पार्टी को नई दिशा मिलने...

पुरैनी, संवाद सूत्र। जदयू महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष ललिता देवी ने कुरसंडी पंचायत के बलिया निवासी स्वर्गीय उपेंद्र मेहता उर्फ महाशय जी के पुत्र वधू स्वीटी कुमारी को आलमनगर विधानसभा महिला प्रकोष्ठ के प्रभारी मनोनीत किया है। मनोनयन पर पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने विश्वास व्यक्त किया है कि उनके नेतृत्व में पार्टी को मजबूती के साथ एक नई दिशा मिलेगी। स्वीटी को आलमनगर विधानसभा प्रभारी मनोनीत किये जाने पर बिहार विधानसभा उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव, प्रखंड अध्यक्ष शैलेंद्र यादव, सांसद प्रतिनिधि राकेश कुमार, उर्फ निर्मल ठाकुर, पप्पू मंडल मो मिस्राइल, मो शमशाद, अबरार हीरा, रजनीश कुमार बबलू ने खुशी जाहिर की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।