Narendra Prasad Sharma Esteemed Educator of Brahmapur Passes Away at 93 नहीं रहे शिक्षाविद नरेंद्र प्रसाद शर्मा, शोक की लहर, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsNarendra Prasad Sharma Esteemed Educator of Brahmapur Passes Away at 93

नहीं रहे शिक्षाविद नरेंद्र प्रसाद शर्मा, शोक की लहर

ब्रह्मपुर पश्चिमी पंचायत के शिक्षाविद नरेंद्र प्रसाद शर्मा का शुक्रवार को निधन हो गया। वे 93 वर्ष के थे। उनके पिता ने ब्रह्मपुर में उच्च विद्यालय की स्थापना की थी, जिससे क्षेत्र के छात्रों को शिक्षा...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाSat, 10 May 2025 01:23 AM
share Share
Follow Us on
नहीं रहे शिक्षाविद नरेंद्र प्रसाद शर्मा, शोक की लहर

जाले। ब्रह्मपुर पश्चिमी पंचायत निवासी शिक्षाविद स्व. ठाकुर बिंदेश्वर शर्मा के पुत्र नरेंद्र प्रसाद शर्मा का शुक्रवार को उनके पैतृक आवास पर निधन हो गया। वे 93 वर्ष के थे। उनके निधन की खबर से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। नरेंद्र प्रसाद शर्मा के पिता ठाकुर बिंदेश्वर शर्मा ने ब्रह्मपुर में उच्च विद्यालय की स्थापना करवाई थी। इससे दरभंगा ही नहीं, सीमावर्ती सीतामढ़ी और मुजफ्फरपुर जिले के कई गांवों के छात्र-छात्राओं को माध्यमिक शिक्षा ग्रहण करने में सहूलियत हुई। इस विद्यालय के नरेंद्र प्रसाद शर्मा फाउंडर शिक्षक थे और कई वर्षों तक प्रधानाध्यापक के पद कार्यरत रहते हुए रिटायर्ड हुए थे।

वे अपने पीछे एक पुत्र डॉ. विजय भारद्वाज सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। ब्रह्मपुर गांव में ही 10 मई को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। उनके निधन पर क्षेत्रीय विधायक सह मंत्री जीवेश कुमार ने शोक संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपना एक अभिभावक और मार्गदर्शक खो दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।