Went to Pakistan High Commission to get visa turned out to be a spy woman and her partner arrested from Malerkotla वीजा लेने गई थी पाक हाई कमीशन, बन गई जासूस, महिला और उसका साथी गिरफ्तार, Punjab Hindi News - Hindustan
Hindi Newsपंजाब न्यूज़Went to Pakistan High Commission to get visa turned out to be a spy woman and her partner arrested from Malerkotla

वीजा लेने गई थी पाक हाई कमीशन, बन गई जासूस, महिला और उसका साथी गिरफ्तार

पंजाब पुलिस ने पुष्टि की है कि मालेरकोटला थाने में दर्ज एफआईआर में पाकिस्तान उच्चायोग के अधिकारी दानिश का नाम भी शामिल किया गया है।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानMon, 12 May 2025 12:22 AM
share Share
Follow Us on
वीजा लेने गई थी पाक हाई कमीशन, बन गई जासूस, महिला और उसका साथी गिरफ्तार

पाकिस्तान को खुफिया जानकारी देने के आरोप में पंजाब के मालेरकोटला से गिरफ्तार की गई एक महिला गुजाला और उसके साथी यामीन मोहम्मद को पकड़ा गया है। पुलिस पूछताछ में गुजाला ने बड़ा खुलासा किया है। उसने बताया कि वह नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग के एक अधिकारी के संपर्क में थे और पाकिस्तानी हैंडलर को जानकारी भेज कर रहे थे। गुजाला ने बताया कि वह इस साल फरवरी में पाकिस्तान उच्चायोग में वीजा अप्लाई करने गई ​थी, जहां उस अ​धिकारी के संपर्क में आई।

पाकिस्तान उच्चायोग में दानिश नाम के इस अधिकारी को भी मालेरकोटला पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर में नामजद किया गया है। पंजाब पुलिस ने इसकी पु​ष्टि की है। मलेरकोटला पुलिस ने इनके खिलाफ ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। गुजाला और उसके साथी यामीन मोहम्मद को 12 मई तक पुलिस हिरासत में रखा गया है। उनस पूछताछ की जा रही है।

व्हाट्सएप पर पाकिस्तानी अफसर के संपर्क में थी

पुलिस पूछताछ में गुजाला ने बताया कि इस साल फरवरी में पाकिस्तान उच्चायोग में वीजा अप्लाई करने गई ​थी, जहां अ​धिकारी दानिश के संपर्क में आई। वह उसके साथ व्हाट्सएप और टेलीग्राम के जरिये लगातार संपर्क में रही और सेना से जुड़ी खुफिया जानकारी उसे देती रही। यही नहीं, पिछले महीने यानी अप्रैल में वह दोबारा पाकिस्तान उच्चायोग में गई और दानिश को खुफिया जानकारियां दी। हालांकि गुजाला कभी पाकिस्तान नहीं गई लेकिन उसका साथी यामीन मोहम्मद साल 2018 और 2022 में पाकिस्तान जा चुका है। एक हफ्ते पहले अमृतसर ने पाकिस्तान से जासूसी के शक में पलक शेर मसीह और सुरज मसीह को पकड़ा था। उनसे पूछताछ करने पर ही गुजाला और उसके साथी यामीन मोहम्मद को पकड़ा गया है।

अधिकारी ने ऑनलाइन 30 हजार रुपए भेजे

मलेरकोटला एसएसपी गगन अजीत सिंह ने कहा कि गिरफ्तार आरोपियों में एक महिला गुजाला और यामीन मोहम्मद शामिल हैं। दोनों मलेरकोटला के रहने वाले हैं। पूछताछ के दौरान गुजाला ने कबूल किया कि उसने नई दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग में तैनात अधिकारी के साथ भारतीय सेना की गतिविधियों के बारे में खुफिया जानकारी साझा की थी। गुजाला ने बताया कि वह पैसे के बदले में जासूसी कर रही थी। पाकिस्तान उच्चायोग के अधिकारी ने उसे यूपीआई से 10,000 और 20,000 रुपये दो बार में कुल कुल 30,000 रुपये भेजे थे। दोनों आरोपियों से दो मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं, जिन्हें फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।

रिपोर्ट: मोनी देवी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।