फर्जी आईडी बना चरित्र हनन करने का आरोप
बेतिया के भाजपा नेता कुमार गौरव उर्फ रिंकी गुप्ता ने फेसबुक पर फेक आईडी से चरित्र हनन का आरोप लगाया है। उन्होंने एसपी डाॅ. शौर्य सुमन से शिकायत की है और साइबर क्राइम पोर्टल पर भी रिपोर्ट दर्ज कराई है।...

बेतिया , हिंदुस्तान संवाददाता। पूर्व उपसभापति, वार्ड 14 के निवर्तमान पार्षद पुत्र सह भाजपा नेता कुमार गौरव उर्फ रिंकी गुप्ता के बारे में फेसबुक के फेक आईडी से चरित्र हनन की कोशिश की जा रही है । मामले में भाजपा नेता ने एसपी डाॅ. शौर्य सुमन से शिकायत की है। साइबर क्राइम पोर्टल पर भी उन्होंने शिकायत दर्ज कराया है। एसपी को दिए आवेदन में नगर के वार्ड 14 निवासी भाजपा नेता रिंकी गुप्ता ने बताया है कि वे 10 वर्षों तक वार्ड पार्षद रहे हैं। उपसभापति के पद पर भी कार्य किए हैं। वार्ड पार्षद के पद पर रहते हुए हाल ही में उनके मां का निधन हुआ है।
इधर कुछ दिनों से अमित श्री के नाम से फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर उनको बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। 20 वर्षों के राजनीतिक कैरियर पर झूठा आरोप लगाया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।