मारपीट में महिला की मौत, दो धराए
जयनगर के बलडीहा में बकरी चराने को लेकर हुई मारपीट में 43 वर्षीय शाहजहाँ खातुन गंभीर रूप से घायल हो गई। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें डीएमसीएच रेफर किया गया, जहां उनकी मौत हो गई। मृतका के पुत्र की...

जयनगर। जयनगर थाना क्षेत्र के बलडीहा में बकरी चराने को लेकर हुयी मारपीट में 43 वर्षीय शाहजहां खातुन गंभीर रूप से घायल हो गयी। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने डीएमसीएच रेफर कर दिया। जिसकी मौत दरभंगा में हो गयी। मृतका के पुत्र अब्दुल हाफिज के बयान पर तीन लोगों विरुद्ध हत्या की एफआईआर दर्ज की गयी। पुलिस ने तीन आरोपितो में से दो आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित सुकेदा खातुन तथा उनकी नाबालिग पुत्री है। जिसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। मालूम कि मृतका का पति अब्दुल करीम विदेश में मजदूरी का कार्य करता है।
मृतका के तीन संतान है। दो पुत्र अब्दुल हाफिज,कलीम तथा पुत्री जन्नत है। घटना से घर में कोहराम मचा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।