One-Year-Old Kidnap Victim Found by Simri Police Two Arrested अपहृत बालक को 24 घंटे में किया बरामद, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsOne-Year-Old Kidnap Victim Found by Simri Police Two Arrested

अपहृत बालक को 24 घंटे में किया बरामद

सिंहवाड़ा के बसतवाड़ा गांव से अपहृत एक वर्षीय बालक बजरंगी कुमार राम को सिमरी पुलिस ने 20 घंटे के अंदर बरामद कर लिया है। दो अपहरणकर्ताओं और एक महिला को गिरफ्तार किया गया है। अपहरण का कारण एक बेटे की...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाTue, 13 May 2025 04:03 AM
share Share
Follow Us on
अपहृत बालक को 24 घंटे में किया बरामद

सिंहवाड़ा। सिमरी थाना क्षेत्र के बसतवाड़ा गांव से अपहृत एक वर्षीय बालक बजरंगी कुमार राम को सिमरी पुलिस ने 20 घंटे के अंदर बरामद कर लिया है। बाइक पर सवार दो अपहरणकर्ताओं व एक पड़ोसी महिला को पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार किया है। घटना में प्रयुक्त बाइक को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। एसडीपीओ ज्योति कुमारी ने सोमवार को सिमरी थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि सीसीटीवी फुटेज व तकनीकी जांच के आधार पर मामले का पर्दाफाश किया गया है। अपहरण का कारण यह है कि गिरफ्तार आरोपित प्रवीण कुमार की फुआ को छह पुत्रियां हैं।

उसे एक बेटे की जरूरत को पूरा करने के लिए बालक का अपहरण किया गया। इस मामले में थाना क्षेत्र के माधोपुर निवासी प्रवीण कुमार, अपहृत बालक के पड़ोस की महिला बसतवाड़ा निवासी मुकेश पासवान की पत्नी रीना देवी व सहयोगी मधुबनी जिले के रहिका थाने के मलंगिया निवासी नाबालिग लड़के को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि गत 11 मई की शाम बसतवाड़ा मस्जिद के पास से प्रवीण व नाबालिग लड़के ने बाइक से अपहरण कर बालक बजरंगी को मब्बी थाने के शीशो गांव में अपने मौसा उदय महतो के यहां ले गया। यहां उसे रातभर रखा। पुलिस ने गुप्त सूचना पर जब सोमवार को शीशो में छापेमारी की तो पता चला कि बाइक से बालक को लेकर वहां से अभी माधोपुर की ओर निकल गया है। दरभंगा-मुजफ्फरपुर एनएच पर पुलिस पीछा करते हुए तेलिया पोखर पहुंची तो बाइक पर गमछा से सहारे बालक को बांधकर भागने दौरान पुलिस के हत्थे प्रवीण चढ़ गया। उससे पूछताछ के बाद पड़ोस की महिला लाइनर की संलिप्ता सामने आयी। इसके बाद रीना देवी को गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले में अपहृत बालक बजरंगी की मां बसतवाड़ा निवासी ऑटो चालक संजय राम की पत्नी कविता देवी ने दो अज्ञात बाइक सवारों के खिलाफ सिमरी थाने में अपहरण से सम्बंधित एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने गिरफ्तार प्रवीण की निशानदेही पर नाबालिग लड़के को उसके ननिहाल माधोपुर से पुलिस अभिरक्षा में ले लिया है। उसने घटना में संलिप्तता स्वीकार कर ली है। गिरफ्तार नाबालिग लड़का अपने ननिहाल माधोपुर में शादी समारोह में शामिल होने आया था। उसने बताया कि उसके चचेरे मामा प्रवीण ने रविवार की शाम कहा कि चलो सिमरी बाजार से घूमकर आते हैं। वहां जाकर इस घटना को अंजाम दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।