भगवान परशुराम के जीनव से प्रेरणा लेने का आह्वान
Saharanpur News - भारतीय ब्राह्मण समाज ने मोहल्ला हजारा में भगवान परशुराम जयंती अक्षय तृतीया के रूप में मनाई। हवन यज्ञ में सुख-समृद्धि की कामना की गई और बच्चों को संस्कारित शिक्षा देने का आह्वान किया गया। भगवान परशुराम...

सरसावा। भारतीय ब्राह्मण समाज ने रविवार को मोहल्ला हजारा स्थित धर्मशाला में भगवान परशुराम जयंती अक्षय तृतीया के रूप में हर्षोल्लास से मनाई गई। आयोजित हवन यज्ञ में देश में सुख-समृद्धि की कामना की गई। बच्चों को संस्कारित शिक्षा दिलाने, परशुराम के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। मोहल्ला हजारा रोड स्थित भारतीय ब्राह्मण धर्मशाला में वक्ताओं ने कहा की भगवान परशुराम सप्त चिरंजीवियों मे से एक हैं। भगवान परशुराम का जन्म अक्षय तृतीया के दिन हुआ था इसलिए इनकी शक्ति कभी क्षय नहीं हो सकती। इस दौरान पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा, संजय शर्मा, प्रमोद शर्मा, राजकुमार शर्मा,राकेश शर्मा,सुभाष शर्मा,अनुज कौशिक आदि मौजूद रहे ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।