Teenage Girls Abducted and Assaulted in Greater Noida One Victim Dies हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाती रही किशारी, दरिंदे करते रहे दरिंदगी, Bulandsehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsTeenage Girls Abducted and Assaulted in Greater Noida One Victim Dies

हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाती रही किशारी, दरिंदे करते रहे दरिंदगी

Bulandsehar News - ग्रेटर नोएडा में दो सहेलियों को नौकरी दिलाने के बहाने कार में ले जाकर तीन आरोपियों ने एक किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। उसकी सहेली को हाईवे पर फेंकने के बाद कुचलकर मार दिया गया। पीड़िता ने कार...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरSun, 11 May 2025 11:50 PM
share Share
Follow Us on
हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाती रही किशारी, दरिंदे करते रहे दरिंदगी

खुर्जा। ग्रेटर नोएडा से दो सहेलियों को जॉब दिलाने के बहाने से कार में ले गए। तीन आरोपियों ने किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म किया, जबकि उसकी सहेली को मेरठ के टिमकिया क्षेत्र में हाईवे पर फेंक दिया। जिसकी वाहनों के कुचलने से मौत हो गई। किशोरी ने खुर्जा क्षेत्र में कार से कूदकर जान बचाई और पुलिस को जानकारी दी थी। पीड़िता ने बताया कि दोनों सहेली आरोपियों से छोड़ने के लिए गिड़गिड़ाती रहीं, लेकिन आरोपी नहीं माने और सामूहिक दुष्कर्म किया। खुर्जा नगर कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में पीड़ित किशोरी ने बताया है कि वह जिला प्रतापगढ़ के थाना चिलविला क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है।

वह मामा के साथ नोएडा में रहती हैं। 6 मई की शाम को सहेली के साथ सूरजपुर कोर्ट नम्बर-3 के सामने गई थी। जहां उसके परिचित अमित ने उन्हें नौकरी लगवाने का झांसा देकर कार में बैठा लिया। कार में अमित का दोस्त संदीप भी था। कुछ दूर चलने पर आरोपियों ने रास्ते में बीयर खरीदी और उन्हें जबरन पिला दी। इसी बीच एक अन्य साथी को उन्होंने बुला लिया। इसके बाद तीनों ने उन्हें पीटना शुरू कर दिया। सहेली को कार से फेंकने के बाद तीनों दरिंदों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। पीड़िता ने पुलिस को बताया है कि वह उनसे हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाती रही। जिसके बाद भी तीनों नहीं माने। रातभर दरिंदों के जुल्म सहने के बाद सुबह होने पर पीड़िता कार से कूदकर आरोपियों के चंगुल से बच पाई। 172 किमी का सफर कर चार जिलों से गुजरी कार, पुलिस को नहीं लगी भनक पुलिस की सतर्कता की पोल इसे से खुलती है कि आरोपी कार से 172 किमी का सफर करते हुए गौतमबुद्धनगर, मेरठ, हापुड़ और बुलंदशहर जिलों से गुजरे और दरिंदगी करते रहे, लेकिन पुलिस ने कहीं भी नजर नहीं आई। आरोपी संदीप पर दर्ज हैं चार मुकदमे आरोपी संदीप पर कोतवाली खुर्जा नगर में वर्ष 2016 में एससी-एसएटी एक्ट, धारा 323, 504, 506, 392 और 452 के तहत मुकदमा दर्ज हैं। इसी प्रकार वर्ष 2017 में दो मुकदमे कोतवाली खुर्जा नगर, थाना सूरजपुर में वर्ष 2018 में एक मुकदमा दर्ज है। कोतवाली खुर्जा नगर में दर्ज मुकदमे में बाइक चोरी के मामले में आरोपी संदीप जेल जा चुका है। छह वर्ष पूर्व खुर्जा में रहता था संदीप आरोपी संदीप छह वर्ष पूर्व खुर्जा में रहता था। इस दौरान कई बार अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहा। मारपीट, चोरी और लूट की घटना भी की। पुलिस की ओर से आरोपी के खिलाफ साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। पुलिस ने कई लोगों से की थी पूछताछ संदीप के करीब छह वर्ष पूर्व खुर्जा में रहने की जानकारी पुलिस को मिली थी। इसके बाद पुलिस ने संदीप के फोन कॉल की रिपोर्ट निकाली। इसमें पुलिस को खुर्जा के कुछ लोगों से संदीप की वार्ता होती मिली। घटना के बाद भी संदीप खुर्जा के कुछ लोगों के संपर्क में था। पुलिस ने कॉल डिटेल के आधार पर कुछ लोगों को पकड़ा था। जिनसे पुलिस ने पूछताछ की। पीड़िता को ले जाना चाहती है मां पुलिस ने शनिवार को मुठभेड़ में आरोपी संदीप सिंह पुत्र योगेश सिंह निवासी भराई मंदिर वाली गली सूरजपुर थाना सूरजपुर गौतमबुद्धनगर और गौरव पुत्र जगवीर निवासी न्यू विकास नगर लोनी थाना लोनी देहात जनपद गाजियाबाद को गोली लग गई। वहीं आरोपी अमित पुत्र लोकेश निवासी गुरुद्वारा रोड सूरजपुर थाना सूरजपुर गौतमबुधनगर को भी गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके बाद पीड़िता की मां कोतवाली खुर्जा नगर पहुंची। उसने बेटी को सौंपने की मांग की। कोतवाली खुर्जा नगर प्रभारी राजपाल सिंह तोमर ने बताया कि पीड़िता को उसकी मां से मिलवाया गया है। बयान होने के बाद पीड़िता को सुपुर्द कर दिया जाएगा। 24 घंटे तक पुलिस ने ली आरोपियों की रिमांड सीओ खुर्जा विकास प्रताप सिंह ने बताया कि मुठभेड़ में घायल संदीप और गौरव, लोकेश को पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद 24 घंटे की रिमांड लिया है। पुलिस ने आरोपियों से घटनाक्रम को जानने का प्रयास किया। साथ ही प्रत्येक साक्ष्यों का जुटाया। पुलिस रिपोर्ट तैयार कर रही है। रिमांड के बाद रविवार शाम को पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया। ------- वर्जन.... कार से धक्का मारकर एक युवती को फेंक दिया गया था। वाहन से कुचलकर उसकी मौत हो गई थी। मृतका की पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आई है। रिपोर्ट आने के बाद उसके बारे में वास्विकता कही जा सकती है। -दिनेश कुमार सिंह, एसएसपी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।