कोचेडेगा में बनने वाले शहीद चौक के निर्माण स्थल में परिवर्तन की मांग
कोचेडेगा गांव में शहीद विजय सोरेंग के नाम पर चौक बनाने के लिए ग्रामीणों ने स्थल परिवर्तन की मांग की है। उन्होंने कहा कि प्रस्तावित स्थल पर पहले से श्रीरामरेखा चौक है, जिसका निर्माण 2008 में किया गया...

सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। कोचेडेगा गांव में शहीद विजय सोरेंग के नाम पर बनने वाले चौक के स्थल परिवर्तन की मांग स्थानीय ग्रामीणों ने की है। ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत मद के द्वारा जिस स्थल पर चौक निर्माण कराया जा रहा है वहां वर्ष 2008 से ही श्रीरामरेखा चौक बना हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि श्रीरामरेखा चौक के नाम से बोर्ड और बजरंगी पताका लगा हुआ है। ग्रामीणों के अनुसार वर्ष 2008 में ग्रामसभा में पारित होने के बाद ब्राह्रालीन श्रीश्री 1008 श्री रामरेखाबाबा की स्मृति में चौक का निर्माण किया गया था। ग्रामीणों ने जिले के सांसद, विधायक सहित वरीय अधिकारियों से आग्रह करते हुए कहा है कि शहीद के नाम पर भव्य चौक का निर्माण होना चाहिए।
उन्होंने चौक निर्माण के प्रस्तावित स्थल में परिवर्तन करते हुए वर्तमान चौक से कुछ दूरी या गांव के अन्य जगह चौक निर्माण की मांग की है ताकि श्रीरामरेखा चौक और शहीद चौक दोनों का सम्मान बना रहे। ग्रामीणों ने डीसी और एसपी को आवेदन देकर लोगों की भावना के अनुरुप स्थल परिवर्तन करते हुए भव्य शहीद चौक आयोजित करने की मांग की है। -
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।