Health Fair Mismanagement in Farrukhabad Amid Rising Illnesses गर्मी में बढ़ रहा बीपी, दस्त से आ रहे चक्कर, Farrukhabad-kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsHealth Fair Mismanagement in Farrukhabad Amid Rising Illnesses

गर्मी में बढ़ रहा बीपी, दस्त से आ रहे चक्कर

Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद में मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेले में बड़ी लापरवाही देखने को मिली। गर्मी के कारण लोग बीमार हो रहे हैं और अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी है। कई मरीजों को बिना उचित जांच के दवा दी गई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजSun, 11 May 2025 11:52 PM
share Share
Follow Us on
गर्मी में बढ़ रहा बीपी, दस्त से आ रहे चक्कर

फर्रुखाबाद, संवाददाता। मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेले में बड़ी लापरवाही हो रही है। मौसम का मिजाज जिस तरह से तीखा हो रहा है उससे बड़ी संख्या में लोग बीमार हो रहे हैं। गर्मी में बीपी बढ़ रहा हैऔर दस्त आ रहे हैं। कहीं डॉक्टर नहीं थे तो कहीं एलटी नही थे। ऐसे में बीमारों से बीमारी पूछकर दवा दी गयी। कुआंखेड़ा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टर नहीं पहुंचे। फार्मासिस्ट और एलटी ने बीमारों को देखा और दवा दी। खांसी, जुकाम के मरीज के साथ साथ खुजली के मरीज भी थे। 35 मरीजों को दवा दी गयी। 16 मरीजों की जांच की गयी।

फैजबाग के अस्पताल में डॉक्टर ने बीमारों को देखा और दवा दी। यहां एलटी नही थे इस वजह से जांच नही हो पायी। केवल बीपी और शुगर की ही जांच की गयी। पसियापुर के अस्पताल में डॉक्टर ने मरीजों को देखा। 32 मरीज इलाज कराकर दवा लेकर गये जबकि 13 मरीजों की जांचें हुयीं। रोशनाबाद के अस्पताल में सबसे ज्यादा बीमार पहुंचे। यहां 45 मरीजों ने इलाज कराया। एलटी नहीं थे ऐसे में केवल बीपी और शुगर की ही जांच हुयी। जबकि अन्य बीमारों ने जो दिक्कत बतायी उस हिसाब से दवा दी गयी। चिलसरा के अस्पताल में डॉक्टर ने बीमारों को देखा। 35 मरीज इलाज कराकर जा चुके थे। छह मरीजों की जांचें हुयीं। यहां पर भी मौसमी बीमारी के मरीज सबसे ज्यादा इलाज को पहुंचे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।