Students Trained in Disaster Management with Mock Drill in Varanasi बंगालीटोला इंटर कॉलेज में मॉकड्रिल, Varanasi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsStudents Trained in Disaster Management with Mock Drill in Varanasi

बंगालीटोला इंटर कॉलेज में मॉकड्रिल

Varanasi News - वाराणसी में स्कूली बच्चों को आपदा प्रबंधन के लिए जागरूक किया जा रहा है। नागरिक सुरक्षा संगठन ने बंगाली टोला इंटर कॉलेज में मॉकड्रिल का आयोजन किया, जिसमें तीन सौ से अधिक विद्यार्थियों को आपातकाल में...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीSat, 10 May 2025 01:31 AM
share Share
Follow Us on
बंगालीटोला इंटर कॉलेज में मॉकड्रिल

वाराणसी। आपदा की स्थिति का सामना करने के लिए स्कूली बच्चों को भी न केवल जागरूक किया जा रहा है बल्कि उन्हें बचाव के गुर भी सिखाए जा रहे हैं। इसकी जिम्मेदारी नागरिक सुरक्षा संगठन के सदस्यों ने बखूबी उठा रखी है। इसी क्रम में नागरिक सुरक्षा के भेलूपुर प्रखंड की ओर से बंगाली टोला इंटर कॉलेज स्कूल में शुक्रवार को मॉकड्रिल किया गया। विद्यालय के तीन सौ से अधिक विद्यार्थियों को आपातकाल में बचाव की जानकारी दी गई। डिविजनल वार्डेन वीवी सुंदर शास्त्री के नेतृत्व में हुए मॉकड्रिल के दौरान कॉलेज के प्रधानाचार्य बृजेशमणि पांडेय, उप प्रधानाचार्य शैलेंद्र जायसवाल, विमल कुमार, लालमणि, सुशील कुमार मिश्रा, दिनेश कुमार तिवारी, रामफल प्रधान ने भी बच्चों को जानकारी दी।

प्रशिक्षण देने वाली टीम में भूपेंद्र सिंह गिल, मुन्नालाल यादव, अनुपम भट्टाचार्य, अभिषेक जायसवाल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।