Eco Club Initiates QR Coding Mission for Trees at Guru Nanak Public School Ramgarh बच्चों ने पेड़ों पर लाइफ मिशन के तहत लगाएं क्यूआर कोड, Ramgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsEco Club Initiates QR Coding Mission for Trees at Guru Nanak Public School Ramgarh

बच्चों ने पेड़ों पर लाइफ मिशन के तहत लगाएं क्यूआर कोड

श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल, रामगढ़ के इको क्लब ने पर्यावरण जागरूकता बढ़ाने के लिए स्कूल में पेड़ों पर क्यूआर कोड लगाने की पहल शुरू की। यह छात्रों द्वारा विभिन्न पेड़ प्रजातियों की जानकारी प्रदान...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Sat, 10 May 2025 01:32 AM
share Share
Follow Us on
बच्चों ने पेड़ों पर लाइफ मिशन के तहत लगाएं क्यूआर कोड

रामगढ़, निज प्रतिनिधि। श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल, रामगढ़ के इको क्लब ने स्कूल परिसर के भीतर पेड़ों के लिए क्यूआर कोडिंग मिशन शुरू करके पर्यावरण के अनुकूल कदम उठाया है। लाइफस्टाइल फॉर एनवायरनमेंट मिशन के हिस्से के रूप में छात्रों ने विभिन्न पेड़ प्रजातियों पर क्यूआर कोड बनाए और लगाए। जिससे उनके वनस्पति नामों, उपयोगों और पर्यावरणीय महत्व के बारे में जानकारी आसानी से मिल सके। यह पहल न केवल जागरूकता और संरक्षण को बढ़ावा देती है, बल्कि पर्यावरण शिक्षा के साथ प्रौद्योगिकी को भी एकीकृत करती है। यह पहल कक्षा 6-8 तक के इको क्लब के छात्रों की ओर से की गई।

जिन्होंने पेड़ों को डिजाइन करने, कोडिंग करने और टैग करने में सक्रिय रूप से भाग लिया। प्रिंसिपल हरजाप सिंह ने छात्रों के उत्साही प्रयासों की सराहना की और शिक्षा में पर्यावरण जागरूकता के महत्व पर बहुमूल्य जानकारी भी साझा किया। यह कार्यक्रम इको क्लब प्रभारी शिक्षिका पूनम वर्मा और शिवानी शर्मा ने संयुक्त रूप से करवाया। कार्यक्रम में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य परमदीप सिंह कालरा, स्कूल प्रबंधन कमेटी के सदस्य सरदार मनमोहन सिंह लांबा, सरदार हरपाल सिंह अरोड़ा, सरदार सुरेंद्र पाल सिंह चंडोक, सरदार कुलजीत सिंह कालरा, सरदार वरिंदर सिंह चंडोक, सरदार गुरप्रीत सिंह जॉली, सरदार नरिंदर पाल सिंह गुजराल, सरदार पुशविंदर पाल सिंह, सरदार कुलजीत सिंह छाबड़ा, सरदार गुरदीप सिंह सैनी, सरदार सतिंदर सिंह होरा, सरदार विक्रमजीत सिंह कोहली, सरदार गुरप्रीत सिंह चाना, सरदार रमन बेदी और सरदार करमजीत सिंह जग्गी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।