गुरु अमरदास जी का प्रकाश पर्व धूमधाम से मनाया गया
Gauriganj News - स्थानीय गुरुद्वारा साहिब में रविवार को गुरु अमरदास जी महाराज का प्रकाश पर्व धूमधाम से मनाया गया। श्रद्धालुओं ने गुरु ग्रंथ साहिब का माथा टेका और एक-दूसरे को बधाई दी। इस अवसर पर विशेष शबद कीर्तन का...

मुसाफिरखाना, संवाददाता। स्थानीय गुरुद्वारा साहिब में रविवार को सिख पंथ के तीसरे गुरु श्री गुरु अमरदास जी महाराज का प्रकाश पर्व बड़ी श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। इस पावन अवसर पर सुबह से ही क्षेत्र के सिख अनुयायी गुरुद्वारा पहुंचकर श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का माथा टेका और एक-दूसरे को प्रकाश पर्व की बधाई दी। इस मौके पर गुरुद्वारा परिसर में विशेष शबद कीर्तन का आयोजन किया गया। जिसमें भले गुरु अमरदास तेरी उपमा तोहि बनि आवे जैसे भावपूर्ण शबदों का गायन संगत द्वारा किया गया। कीर्तन के माध्यम से गुरु जी के जीवन व उपदेशों को याद किया गया।
गुरुद्वारा साहिब के संयोजक एवं सिख मिशनरी सर्किल इंचार्ज सरदार सिमरनजीत सिंह ने गुरु अमरदास जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि उन्हें 72 वर्ष की आयु में गुरु गद्दी प्राप्त हुई थी। उन्होंने सती प्रथा जैसी कुप्रथाओं का विरोध किया और जात-पात, छुआछूत, आडंबर और सामाजिक भेदभाव को समाप्त करने के लिए आजीवन कार्य किया। इस अवसर पर गुरुद्वारा कमेटी के उपाध्यक्ष सरदार सतनाम सिंह, सिंधर कौर, सतनाम कौर, रंजीत कौर, कंवलजीत कौर सहित बड़ी संख्या में संगतजन मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।