निजीकरण के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन की रूपरेखा बनाई
Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद में राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन की बैठक हुई, जिसमें निजीकरण के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन की रूपरेखा बनाई गई। बैठक में राजस्व वसूली में वृद्धि और अभियंताओं की समस्याओं पर चर्चा की...

फर्रुखाबाद। राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन की जनपदीय शाखा की बैठक में निजीकरण के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन की रूपेरखा बनायी गयी। इस बैठक में राजस्व वसूली में वृद्धि को लेकर चर्चा हुयी। अवर अभियंताओं और प्रोन्नत अभियंताओं के कार्यक्षेत्र में आ रही समस्याओं के निदान पर भी विचार विमर्श किया गया। एक स्वर से पदाधिकारियो ने कहा कि नेतृत्व का जो भी निर्देश होगा उस पर सभी बिजली कार्मिक एकजुट रहेंगे। इस बैठक में जिलाध्यक्ष अजय कुमार सिंह, सचिव रंजीत मौर्य, विनोद कुमार, शशिकांत गौतम, अजय बाबू, पुष्पेंद्र पाल, नईम अख्तर, मासूम अली अंसारी, अनुज अग्रहरी, सत्यपाल, अमित कुमार गौतम आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।