Man Held Hostage and Assaulted by In-Laws in GurSahayGanj ससुरालीजनों ने बंधक बना कर युवक से की मारपीट, रिपोर्ट, Kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsMan Held Hostage and Assaulted by In-Laws in GurSahayGanj

ससुरालीजनों ने बंधक बना कर युवक से की मारपीट, रिपोर्ट

Kannauj News - गुरसहायगंज के कस्बा समधन में दिलशाद नामक युवक को उसके ससुरालीजनों ने घर में बंधक बना कर मारपीट की। घटना दो मई को हुई, जब ससुराल के लोग घर में घुस आए और गाली गलौज करने लगे। जब दिलशाद ने मना किया, तो...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजSun, 11 May 2025 11:21 PM
share Share
Follow Us on
ससुरालीजनों ने बंधक बना कर युवक से की मारपीट, रिपोर्ट

गुरसहायगंज, संवाददाता। कस्बा समधन में ससुरालीजनों ने युवक को घर में बंधक बना कर मारपीट की। मामले में पुलिस ने आठ दिनों बाद रिपोर्ट दर्ज की है। कस्बा समधन के मोहल्ला गोरी नवादा निवासी दिलशाद ने कोतवाली में दर्ज कराई की रिपोर्ट में कहा है कि दो मई को अपने घर के अंदर बैठा था। तभी ससुराल के लोग उसके घर आए। और गाली गलौज करने लगे। मोहल्ला गरदाबाद निवासी सास जैनब निशा पत्नी इरफान मिर्ज़ा के साथ सलमान, नायाब आदि उसके घर में घुस आए। और गाली गलौज करते हुए तोड़फोड़ कर दी। जब उसने मना करने का प्रयास किया तो उन लोगों ने तकरीबन एक घंटा तक उसे घर के अंदर ही बंधक बना कर मारपीट की।

चीख पुकार सुन कर जब पास पड़ोस के लोग आए, तब यह लोग जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। पुलिस ने बताया कि तहरीर मिलने पर घटना की रिपोर्ट दर्ज करके मामले की जांच व कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।