हनुमान मंदिर पर कलश यात्रा से भागवत आरंभ
Mathura News - शनिवार को रायपुर रोड स्थित बांधेश्वर हनुमान व शनिधाम मंदिर पर श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। कथा के पहले दिन ध्यान योगगुरु बालयोगी नंदन महाराज ने कहा कि भागवत कथा मानव का उद्धार करती है। इस अवसर पर...

कस्बे के रायपुर रोड स्थित बांधेश्वर हनुमान व शनिधाम मंदिर पर शनिवार को श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। इससे पूर्व कस्बे में भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कथा के पहले दिन अंतर्राष्ट्रीय ध्यान योगगुरु बालयोगी नंदन महाराज ने व्यासपीठ से कहा कि भागवत कथा भगवान का सार है। इसे सुनने से मानव का उद्धार होता है। पहले दिन कथाव्यास, वेदों का सार, उपनिषदों का फल और भागवत कथा को अमृत के समान बताया। भागवत कथा कलयुग में अमृत वाणी है। कथा से पूर्व सुबह मंदिर से 751 कलशों की यात्रा डीजे, बैंड व झांकियां के साथ निकाली गई। कलश यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा एवं जलपान कराकर स्वागत किया।
इस दौरान महामंडलेश्वर स्वामी प्रकाशानंद, महामंडलेश्वर राजेंद्रदेवी आचार्य, महामंडलेश्वर कृष्णा माता, किन्नर महामंडलेश्वर मनुनंद गिरी महाराज, प्रधान प्रशांत गुप्ता, मोरध्वज अग्रवाल, मुक्की अग्रवाल, कैलाश शर्मा, धनेश कुशवाह आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।