सफाई कर्मियों ने एसीपी और बकाया एरियर मांगा
Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद में उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संगठन की बैठक हुई। सफाई कर्मचारी नेता अरविंद बाल्मीकि ने एसीपी लाभ और बकाया एरियर भुगतान की समस्याओं पर चर्चा की। बैठक में तय किया गया कि...

फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संगठन की बैठक फतेहगढ़ के एक रेस्टोरेंट में हुयी। इस बैठक में ब्लाक अध्यक्षों, महामंत्री समेत कार्यकारिणी का स्वागत किया गया। बैठक में सफाई कर्मचारी नेता अरविंद बाल्मीकि ने एसीपी का लाभ, बकाया एरियर भुगतान की समस्या को उठाया। साथ ही मानव संपदा पोर्टल पर अवकाश स्वीकृत किए जाने को लेकर चर्चा की गयी। उन्होंने कहा कि कुछ सफाई कर्मचारियो ने अपने बच्चों के विवाह और धन निर्माण के लिए प्राईवेट लोगों से ब्याज पर पैसा लिया है। महाजन नियम के विपरीत पांच फीसदी माह की दर से ब्याज ले रहे है। जबकि उनके पास कोई लाइसेंस नही है।
बैठक में तय किया गया कि सफाई कर्मियों की समस्याओं के निवारण के लिए जिला पंचायत राज अधिकारी से भेंट की जाएगी। जो महाजन नियम विपरीत धन उगाही कर रहे हैँ उन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए कार्रवाई अमल में लायी जायेगी। इस बैठक में जगवीर सिंह, धीरज कुमार, नवनीत, चंद्रकांत, श्यामवीर, रामवीर, राजेश, कौशल किशोर, कुलदीप सिंह कठेरिया, आदित्य कटियार, प्रमोद राजपूत आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।