‘विकास में समाज की भूमिका महत्वपूर्ण
मधुबनी में मदरसा इस्लामिया में आयोजित शताब्दी वर्ष सम्मेलन ने समाज में फैली कुरीतियों और बुराइयों के प्रति जागरूकता बढ़ाने का महत्वपूर्ण कार्य किया। सम्मेलन में वक्ताओं ने संप्रदायवाद, जातिवाद और दहेज...

मधुबनी, निसं। मदरसा इस्लामिया में आयोजित शताब्दी वर्ष सम्मेलन समाज में व्याप्त कुरीतियों और बुराइयों के प्रति जनचेतना जगाने वाला महत्वपूर्ण अवसर बनकर सामने आया है। दो दिवसीय इस सम्मेलन के दूसरे दिन रविवार को दो सत्रों में कार्यक्रम हुआ। अध्यक्षता मौलाना अजीजुर्रब फैजी, पूर्व प्राचार्य, मदरसा ने की। सम्मेलन में देश के विभिन्न हिस्सों से आए वक्ताओं ने समाज सुधार के लिए प्रेरक वक्तव्य दिए और सुधार की दिशा में संकल्प लिया। मुख्य वक्ताओं में अबू मरयम एजाज़ अहमद (पटना), अबू जैद जमीर, महाराष्ट्र और शेख सलाहुद्दीन मकबूल अहमद (दिल्ली) प्रमुख रहे। इन वक्ताओं ने समाज में फैली कुरीतियों संप्रदायवाद, जातिवाद, अंधविश्वास, क्षेत्रवाद और दहेज प्रथा जैसे मुद्दों पर गंभीरता से चर्चा की।
इन बुराइयों के कारण समाज में असमानता, हिंसा और अशांति फैलती है, जिससे राष्ट्रीय विकास अवरुद्ध होता है। कार्यक्रम की विशेष अध्यक्षता शैख असगर अली इमाम मेहदी सल्फी (अमीर, जमीअत अहलेहदीस हिन्द) ने की। उन्होंने कहा कि राष्ट्र का निर्माण व्यक्ति और समाज की गुणवत्ता से होता है। यदि समाज पतनोन्मुख हो, तो राष्ट्र भी उसी दिशा में अग्रसर होगा। इसलिए सामाजिक विकास को राष्ट्रीय उन्नति का आधार मानते हुए हमें हर स्तर पर सुधार के प्रयास करने चाहिए। दूसरा सत्र में मदरसे के पूर्व छात्रों को केंद्र में रखा गया। उन्होंने अपने अनुभव साझा किए और शिक्षा से जुड़ी सामाजिक जिम्मेदारियों पर चर्चा की। अंतिम सत्र शाम सात बजे आरंभ होकर देर रात तक चला। इसमें वक्ताओं ने समाज में सुधार की आवश्यकता को दोहराते हुए सभी को अपनी जिम्मेदारियों का बोध कराया। कार्यक्रम का समापन दुआओं और अंतिम शब्दों के साथ हुआ, जिसमें सबने समाज सुधार के लिए यथासंभव प्रयास करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम संयोजक अनिर्सुर रहमान, सचिव मो सगीर मदनी, मीडिया प्रभारी मो नेहाल अहमद और अन्य थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।