सदर बाजार की सुरक्षा में 235 सीसीटीवी कैमरे लगेंगे
गुरुग्राम में सदर बाजार की सुरक्षा के लिए 62 स्थानों पर 235 सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना बनाई जा रही है। यह योजना जीएमडीए द्वारा तैयार की गई है, जिसमें तीन सदस्यीय कमेटी ने सर्वे किया। इसके लिए करीब...

गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। सदर बाजार को सुरक्षित करने की तैयारी की जा रही है। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) ने इस बाजार में 62 जगहों पर 235 सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना बनाई गई है। अभी यह तय नहीं हो सका है कि लागत राशि को जीएमडीए वहन करेगा या गुरुग्राम नगर निगम। गुरुग्राम विधानसभा से विधायक मुकेश शर्मा ने गत 16 अप्रैल को जीएमडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्यामल मिश्रा को पत्र लिखकर आग्रह किया था कि सदर बाजार में सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएं। पत्र में कहा था कि लाखों की संख्या में खरीदार रोजाना सदर बाजार में पहुंचते हैं।
इसमें बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग भी शामिल हैं। सदर बाजार से सटकर बड़ा बाजार, ट्रक मार्केट, चूड़ी बाजार आदि हैं। त्यौहार के समय में भारी भीड़ सदर बाजार में रहती है। इस बाजार में महिलाओं और युवतियों के साथ छेड़खानी, चोरी, छीना झपटी, लड़ाई झगड़े आदि के कई मामले सामने आ चुके हैं। सीसीटीवी कैमरे नहीं होने के कारण अपराधी बचकर निकल जाते हैं। सदर बाजार में खरीदारी करने आ रहे लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर सीसीटीवी कैमरों की आवश्यकता है। जीएमडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने स्मार्ट सिटी शाखा को इस योजना को तैयार करने के आदेश जारी किए थे। बता दें कि 27 जनवरी को विधायक ने जीएमडीए अधिकारियों के साथ बैठक की थी। इसमें भी उन्होंने सदर बाजार में सीसीटीवी कैमरे लगाने का आग्रह किया था। सर्वे के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित जीएमडीए की स्मार्ट सिटी शाखा ने सदर बाजार के सर्वे के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया था। इसमें थाना सदर के पुलिस कर्मियों के अलावा जीएमडीए से नेटवर्क इंजीनियर कुलदीप और कनिष्ठ अभियंता मनीष शर्मा शामिल थे। इन्होंने सर्वे में पाया कि 62 जगह पर 235 सीसीटीवी कैमरे लगाकर पूरे सदर बाजार पर नजर रखी जा सकती है। साढ़े तीन करोड़ खर्च होंगे इन सीसीटीवी कैमरों को लगाने और पांच साल तक संचालन में करीब साढ़े तीन करोड़ रुपये का खर्चा आएगा। करीब पौने तीन करोड़ रुपये इन्हें लगाने में खर्च होंगे। बाकी राशि पांच साल तक इसका रखरखाव करने पर खर्च होगी। जीएमडीए के कमांड सेंटर से जोड़े जाएंगे इन सीसीटीवी कैमरों को सेक्टर-44 स्थित जीएमडीए कार्यालय में बने कमांड सेंटर से जोड़ा जाएगा। पुलिस कर्मी इन सीसीटीवी कैमरों की मदद से सदर बाजार पर नजर बनाए रखेंगे। किसी तरह की संदिग्ध गतिविधि मिलने पर कमांड सेंटर से पुलिस कंट्रोल रूम या संबंधित पुलिस स्टेशन को सूचित किया जाएगा। इससे अपराधियों पर सख्ती से नकेल लगाने में आसानी होगी। अतिक्रमण पर नजर रखी जा सकेगी सदर बाजार में जबर्दस्त अतिक्रमण है। दुकानदारों ने अपनी दुकानों के बाहर रेहड़ियां लगवाई हुई हैं। इसकी वजह से खरीदारी करने आने वाले ग्राहकों को परेशानी होती है। यदि आगजनी हो जाए तो इस अतिक्रमण की वजह से लोगों को बाहर निकलने में भारी दिक्कत हो सकती है। ऐसे में जान-माल का नुकसान हो सकता है। सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से अतिक्रमणकारियों पर नजर रखी जा सकती है। नगर निगम ने कई बार सदर बाजार में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया है। जैसे ही अभियान चलता है तो लोग अपने सामान को दुकान के अंदर रख लेते हैं या रेहड़ी चालक भाग निकलते हैं। सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से अतिक्रमण पर सख्त कार्रवाई करना आसान हो जाएगा। अतिक्रमणकारियों पर विडियो रेकॉर्डिंग के आधार पर जुर्माना करना आसान हो जाएगा। खर्च वहन कौन करेगा, अभी यह तय नहीं सीसीटीवी कैमरे लगाने का खर्चा जीएमडीए वहन करेगा या नगर निगम, अभी यह तय नहीं हो सका है। जीएमडीए की स्मार्ट सिटी शाखा की तरफ से नगर निगम आयुक्त को विधायक के पत्र से अवगत करवाया है। इसमें कहा है कि सदर बाजार गुरुग्राम नगर निगम के अधीन आता है। ऐसे में गुरुग्राम नगर निगम यह सीसीटीवी कैमरे लगाए या लागत राशि जीएमडीए को सौंपी जाए। इन स्थानों पर लगेंगे कैमरे सोहना चौक, श्याम स्वीट्स, जय प्रकाश ज्वेलर्स, फ्रूट मंडी चौक, जेवर महल, गुप्ता साड़ी स्टोर, सक्सेना चौक, अंबे ज्वेलर्स, राज बूट हाउस, श्रीमान, बैक्सा चौक, सरदार जलेबी चौक, डाकखाना चौक, महाराजा अग्रसेन की तरफ से प्रवेश के समीप, गांधी पकौड़े वाले के समीप, पीपी ज्वेलर्स, ग्राम स्टोर, सुमन ज्वेलर्स, कान्हा टेलर, राम मंदिर, सब्जीमंडी, रोशनपुरा स्ट्रीट, भोर चाट भंडार, ओम स्टोर, जूनियर जंक्शन, गुप्ता बुक चौक, बंसल बुक डिपो, भार्गव पैलेस, टैक्समो इंडस्ट्रीज, स्कूल टी प्वाइंट, जैन मंदिर, सुधा दुपट्टा चौक, लाल डालचंद ज्वेलर्स, दीपक मेडिकॉज, नामदेव मैचिंग सेंटर, शिव शंकर राशन भंडार, मां भगवती चौक, जैन यूनिफार्म चौक, तरुण स्टोर, नैशनल डेरी, चूड़ी बाजार, राधिका पैलेस, अशोक ट्रेडर्स, सरकारी स्कूल, मस्जिद चौक, रेलवे रोड, ट्रक मार्केट रोड, जेल चौक, बड़ा बाजार, सरिया बाजार, भूतेश्वर मंदिर चौक, मोबाइल मार्केट, कमला नेहरू पार्क, अपना बाजार, हरीश बेकरी के पीछे, जेल मार्केट, आनंद मार्बल, शिवम डोर और दीपमाला साड़ी स्टोर के आसपास सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।