घोड़ा बाबा प्रांगण सौंदर्यीकरण के लिए मंत्री को सौंपा ज्ञापन
गम्हरिया में झामुमो सह कुंभकार समाज के पूर्व महासचिव बंकिम चौधरी के नेतृत्व में भूराजस्व सह परिवहन मंत्री दीपक विरुवा को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में धार्मिक धरोहर बोड़ाम थान के सौंदर्यीकरण के लिए एक...

गम्हरिया। झामुमो सह कुंभकार समाज के पूर्व महासचिव बंकिम चौधरी के नेतृत्व में भूराजस्व सह परिवहन मंत्री दीपक विरुवा को ज्ञापन सौंपकर क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया। ज्ञापन में कुंभकार समाज सह क्षेत्र का धार्मिक धरोहर बोड़ाम थान ( घोड़ा बाबा) प्रांगण सौंदर्यीकरण की जानकारी दी। उन्हें बताया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से मंदिर सौंदर्यीकरण के लिए एक करोड़ की राशि की घोषणा की गई थी। उसमें प्रथम चरण का कार्य पूरा हो गया है। दूसरे चरण के लिए राशि आवंटन की गुहार लगाई गई, ताकि संदर्यीकरण का कार्य पूर्ण हो सके। इस अवसर पर विरुवा को केंद्रीय कार्यकारी सदस्य बनाए जाने पर बधाई और शुभकामना दी गई।
प्रतिनिधिमंडल में कुंभकार समाज के वरिष्ठ सदस्य रामू दा, झामुमो नगर उपाध्यक्ष शंकर मुखी, डोनल मंडल आदि शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।