रज्जू भैया सैनिक विद्या मंदिर में मातृ दिवस कार्यक्रम का आयोजन
Bulandsehar News - खंडवाया स्थित रज्जू भैया सैनिक विद्या मंदिर में मातृदिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में डॉ. कविता त्यागी, डॉ. चन्द्रकांता माथुर, और अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलन किया। विजेताओं को सम्मानित...

शिकारपुर। खंडवाया स्थित रज्जू भैया सैनिक विद्या मंदिर में रविवार को मातृदिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे उपस्थित मातृ मंडल की मुख्य अतिथि डॉ. कविता त्यागी विद्या परिषद की चेयरमैन डॉ.चन्द्रकांता माथुर दिल्ली यूनिवर्सिटी, राजबाला सैनी पालिका अध्यक्ष शिकारपुर, श्रुति गंगवार नगरीय सहकारी बैंक उत्तराखंड, विद्यालय समिति अध्यक्ष सी.एल.बरेजा राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक गंगाराम विद्यालय प्रबंधक डॉ.रूप नारायण समिति प्रबंधक नरेश सिंघल प्रधानाचार्य गोविन्द गुप्ता द्वारा दीप प्रज्जवलन कर वेद मंत्रो के उच्चरण के उपरांत कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया। वार्षिक खेल प्रतियोगिता में विजेताओं को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा स्कूल में चल रही शिशु बल वाटिका के छोटे बच्चों द्वारा मनमोहक गीतों के माध्यम से सुंदर एवं भावुक प्रस्तुति दी गई।
डॉ.चंद्रकांत माथुर ने बताया कि मां ही बच्चे की प्रथम गुरु होती है। हम जैसे संस्कार बच्चों को देंगे वैसा ही समाज का निर्माण होगा। साथ ही उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर पर भी प्रकाश डालते हुए छात्रों में जोश और उत्साह की भाव को प्रकट किया।छात्र संघ के चुनाव में जीते हुए कैडेट की शपथ समारोह का भी आयोजन किया गया। एम.एल.ए.मीनाक्षी सिंह, कविता त्यागी, श्रुति गंगवार सभी ने मातृ दिवस पर अपने विचार प्रस्तुत किये। प्रधानाचार्य गोविंद गुप्ता ने आगमी सत्र के विद्यालय की योजनाओं पर प्रकाश डाला कार्यक्रम का समापन वंदे मातरम के साथ हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।