स्टेशन पर पुलिस अलर्ट, चेकिंग के बीज गुजरी ट्रेनें
Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद में रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी पूरी तरह से अलर्ट हैं। पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया और यात्रियों को जागरूक किया। सुरक्षा के लिए यात्रियों से कहा गया कि संदिग्ध गतिविधियों की सूचना...

फर्रुखाबाद, संवाददाता। रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी पूरी तरह से अलर्ट है। रविवार को पुलिस को टीम ने स्टेशन पर पैनी नजर रखी। चेकिंग के बीच ट्रेने निकली। स्टेशन पर भी चेकिंग अभियान चलाया गया । आरपीएफ और जीआरपी पूरी तरह से अलर्टहै। प्लेटफार्म से लेकर रेलगाड़ियों तक नजर रखी जा रही है। गाड़ियों में जाकर टीम लोगों को जागरूक कर रही है। सुरक्षा को लेकर समझाया जा रहा है। कहा जा रहा है कि कहीं कोईसंदिग्ध लगे तो तुरंत पुलिस को खबर दें। कोई लावारिस सामान हो तो उसे हाथ न लगायें।आरपीएफ के साथ साथ जीआरपी की टीम प्लेटफार्म से लेकर रेलगाड़ियों पर नजर रखे हुये है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।