सीएम कन्या उत्थान योजना को ले ऑनलाइन आवेदन शुरू
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं। जो छात्राएं इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 में सफल हुई हैं, वे आवेदन कर सकती हैं। इस योजना के तहत सरकार और शिक्षा विभाग 25 हजार रुपए...

घोघरडीहा। मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना को लेकर ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुका है। जो छात्रा इंटरमीडिएट परीक्षा -2025 में सफल हुई हैं वे आवेदन कर सकती है। छात्राओं से सरकार व शिक्षा विभाग ने कन्या उत्थान योजना के तहत आवेदन की मांग की है। इस योजना के तहत इंटरमीडिएट पास छात्राओं को सरकार एवं शिक्षा विभाग 25 हजार रुपए देगा। हालांकि विभाग ने अभी इसकी अंतिम तिथि तय नहीं की है। विभाग की ओर से छात्राओं को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए कहा गया है, जिसके तहत छात्राएं साइबर कैफे के माध्यम से आवेदन कर सकती है। हालांकि कुछ छात्राओं ने आवेदन करना शुरू भी कर दिया है।
इंटरमीडिएट कक्षा पास छात्राओं द्वारा कन्या उत्थान योजना के तहत आवेदन किया जा रहा है। आवेदन के साथ ही उन्हें शैक्षणिक प्रमाण पत्र के साथ साथ इंटरमीडिएट के अंक पत्र को संलग्न करना है। ऐसे में काफी छात्राएं ऑनलाइन आवेदन कर रही है। प्लस 2 विद्यालय व इंटरमीडिएट कॉलेज से मिली जानकारी के अनुसार , जो छात्राएं इंटरमीडिएट की परीक्षा पास कर चुकी है और जिन्हें स्नातक के फर्स्ट सेमेस्टर में नामांकन लेना चाहती है, वह कन्या उत्थान योजना के तहत आवेदन कर सकती है। कॉलेज सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार विद्यालय व कॉलेज में आनेवाली इंटरमीडिएट पास छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को इसके लिए जागरूक भी किया जा रहा है, ताकि कन्या उत्थान से मिलने वाली राशि का उपयोग छात्राएं उच्च शिक्षा के लिए अध्ययन कर और बेहतर शिक्षा प्राप्त कर सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।