Teachers Self Care Team to Support Late Principal Shamim Akhtar s Family in Raebareli टीचर्स सेल्फ केयर टीम करेगी परिवार की मदद, Raebareli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRaebareli NewsTeachers Self Care Team to Support Late Principal Shamim Akhtar s Family in Raebareli

टीचर्स सेल्फ केयर टीम करेगी परिवार की मदद

Raebareli News - रायबरेली में शिक्षकों के लिए समर्पित टीएससीटी टीम दिवंगत प्रधानाध्यापक शमीम अख्तर के परिवार को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी। यह सहयोग 15 मई से शुरू होने वाले अभियान के तहत किया जाएगा। अब...

Newswrap हिन्दुस्तान, रायबरेलीMon, 12 May 2025 12:00 AM
share Share
Follow Us on
टीचर्स सेल्फ केयर टीम करेगी परिवार की मदद

रायबरेली, संवाददाता। शिक्षकों के लिए समर्पित टीम टीएससीटी की तरफ से इस बार जिले के अमावां ब्लॉक के कोडरा अहिरन में कार्यरत रहे दिवंगत प्रधानाध्यापक शमीम अख्तर को सहयोग किया जाएगा। शिक्षक कल्याण के क्षेत्र में कार्यरत टीचर्स सेल्फ केयर टीम ने अमावा ब्लॉक के दिवंगत शिक्षक शमीम अख्तर के आवास पर जाकर स्थलीय निरीक्षण किया। जिला संयोजक अनुराग मिश्र ने जानकारी दी कि आगामी 15 मई से शुरू होने वाले सहयोग अभियान के तहत शमीम अख्तर के परिवार को 50 लाख रुपए तक की आर्थिक मदद प्रदान की जाएगी। जिला प्रवक्ता अखिलेश चौरसिया व मीडिया प्रभारी शशांक त्रिवेदी ने बताया कि टीचर्स सेल्फ केयर टीम अब तक 306 दिवंगत शिक्षकों के परिवारों को लगभग 128 करोड़ रुपये की सहायता पहुंचा चुकी है।

यह सहायता टीम से जुड़े शिक्षकों द्वारा स्वैच्छिक रूप से मात्र 16-16 रुपए सहयोग करके सीधे नामित परिजनों के खातों में दी जाती है। इस मौके पर विद्यालय प्रभारी प्रधानाध्यापक विनोद यादव व उनके परिजन मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।