भाजपा संगठन प्रदेश महामंत्री धर्मपाल ने किए मां शाकंभरी देवी के दर्शन
Saharanpur News - वैशाख शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर सिद्धपीठ मां शाकंभरी देवी मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। भाजपा प्रदेश महामंत्री धर्मपाल सिंह ने मंदिर में दर्शन किए। पुलिस प्रशासन भी भीड़ को संभालने...

शिवालिक पहाड़ियों के बीच स्थित सिद्धपीठ मां शाकंभरी देवी मंदिर पर वैशाख शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि को श्रद्धालुओं की अपार भीड़ देखने को मिली। दोपहर बाद भाजपा प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह ने पहुंचकर भी मां शाकंभरी देवी के दर्शन किए और मनौती मांगी। पुलिस प्रशासन भी व्यवस्थाओं को संभालने के लिए मोर्चे पर तैनात दिखाई दिया। हालांकि मंदिर परिक्षेत्र में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी के चलते पुलिस को दिन भर पसीने छूटे रहे। पश्चिम उत्तर प्रदेश की विख्यात सिद्धपीठ मां शाकंभरी देवी मंदिर देश के करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है। रविवार को साप्ताहिक अवकाश एवं चतुर्दशी तिथि के चलते सिद्धपीठ में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ पड़ी।
दोपहर 12 बजे तक लाइन शंकराचार्य आश्रम के पास पहुंच गई थी। बाबा भूरादेव के दर्शन के बाद कुछ श्रद्धालु लेट लेट कर माता के दरबार पहुंच रहे थे। दिन भर शाकंभरी खोल श्रद्धालुओं के वाहनों से खचाखच भरी रही। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के चलते पुलिस को भी पसीने छूटे रहे। इस दौरान श्रद्धालुओं द्वारा लगाए गए माता के गगन भेदी जयकारों से समूची शिवालिक घाटी गुंजायमन रही। दर्शन के लिए पहुंचे भाजपा संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह के साथ स्थानीय भाजपा नेताओं के अलावा एसडीएम मानवेंद्र सिंह, सीओ मुनीश चंद्र,आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।