Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsPolice File Case Against Man for Dowry Harassment in Duddhi
दहेज उत्पीड़न के मामले में मुकदमा दर्ज
Sonbhadra News - दुद्धी में स्थानीय पुलिस ने दहेज उत्पीड़न के मामले में एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। यह कार्रवाई पीड़िता कुसुमलता की तहरीर पर की गई है, जिसमें उसने सत्येन्द्र चौरसिया पर दहेज उत्पीड़न का आरोप...
Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रSun, 11 May 2025 11:20 PM

दुद्धी, हिटी। स्थानीय कोतवाली पुलिस ने रविवार को दहेज उत्पीड़न के मामले में एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई विण्ढमगंज निवासिनी पीड़िता की तहरीर पर की है। विण्ढमगंज थाना क्षेत्र के जोरूखाड़ गांव निवासी कुसुमलता पुत्री रामा राम ने दुद्धी कोतवाली में तहरीर देकर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर दुद्धी कस्बे के वार्ड एक निवासी सत्येन्द्र चौरसिया पुत्र राधेश्याम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।