NCC Cadets Show Enthusiasm Amid India-Pakistan Tensions एनसीसी कैडेट्स जोश से लवरेज, कहा- हर जरूरत के लिए तैयार , Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsNCC Cadets Show Enthusiasm Amid India-Pakistan Tensions

एनसीसी कैडेट्स जोश से लवरेज, कहा- हर जरूरत के लिए तैयार

फोटो संजीव जिला स्कूल के एनसीसी कोर के कैडेट्स के बीच भी भारत-पाकिस्तान के बीच

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 10 May 2025 01:28 AM
share Share
Follow Us on
एनसीसी कैडेट्स जोश से लवरेज, कहा- हर जरूरत के लिए तैयार

जिला स्कूल के एनसीसी कोर के कैडेट्स के बीच भी भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बाद जोश का माहौल है। जिला स्कूल एनसीसी के एएनओ अंजन कुमार ने बताया कि उनके कैडेट्स के पास सिविल डिफेंस की सारी जानकारी है। उन्हें इसके लिए विशेष प्रशिक्षण भी दिया गया है। नवगछिया के रहने वाले कैडेट चेतन कुमार पांडेय ने बताया कि जिस तरह से आतंकवादियों ने पहलगाम में निहत्थे पर्यटकों को निशाना बनाया था, उस वक्त उनका भी खून खौल गया था। उसी वक्त उन्होंने ठान लिया था कि अगर मौका मिलेगा तो वह जरूर युद्ध में अपनी भागीदारी निभाएंगे। सबौर निवासी निर्मल शर्मा ने कहा कि भारत माता की सेवा करने के लिए वह तत्पर हैं।

उन्हें अगर मौका मिलेगा तो वह भी सरहद पर जरूर जाएंगे। इशाकचक के रहने वाले कैडेट सत्यम राज ने बताया कि समय समय पर इन्हीं सब वक्त पर उपयोग किये जाने को लेकर उन लोगों को प्रशिक्षण दिया जाता है। एनसीसी के बाद वह भारतीय सेना में भी जाने के लिए तैयारी करेंगे। कैडेट अक्षय कुमार ने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान उन लोगों को आम लोगों की सुरक्षा से लेकर विषम परिस्थिति में सुरक्षा और विधि व्यवस्था की स्थिति को हैंडल करने के लिए प्रशिक्षण दिया गया है। उनके भीतर भी जोश भरा हुआ है। मौका दिया जायेगा तो जरूर सरहद पर जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।