DM Reviews Flood Preparedness with Engineers Ahead of Upcoming Season वीरपुर कौशिकी भवन में डीएम ने की समीक्षा बैठक, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria NewsDM Reviews Flood Preparedness with Engineers Ahead of Upcoming Season

वीरपुर कौशिकी भवन में डीएम ने की समीक्षा बैठक

बसंतपुर, एक संवाददाता। वीरपुर मुख्यालय स्थित कौशिकी भवन में शुक्रवार को डीएम कौशल कुमार

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाFri, 9 May 2025 05:41 PM
share Share
Follow Us on
वीरपुर कौशिकी भवन में डीएम ने की समीक्षा बैठक

बसंतपुर, एक संवाददाता। वीरपुर मुख्यालय स्थित कौशिकी भवन में शुक्रवार को डीएम कौशल कुमार ने जल संसाधन विभाग के अभियंताओं के साथ बैठक की। जून माह से शुरू होने वाली बाढ़ अवधि को डीएम ने समीक्षा की। उन्होंने बताया कि अगला फ्लड सीजन शुरू होने वाला है और फ्लड सीजन के पहले जितने भी प्रीवियस फ्लड सीजन के बाद जो निरोधक कार्य संधारित होते हैं उसको पूर्ण कराना जरूरी होता है और पिछले साल सभी डिवीज को मिलाकर फ्लड के बाद करीब 118 स्कीम ली गई थी। सभी स्कीम के कंप्लीशन का क्या स्टेटस समीक्षा हमारे स्तर पर होता है। सभी 6 की समीक्षा हो गई है और चार-पांच काम को छोड़ कर बाकी सभी कार्य 15 मई तक पूरा हो जाएगा।

जो भी चार-पांच काम बचे हुए हैं उसमें एग्रीमेंट थोड़ा विलंब से शुरू हुआ था। वो भी कार्य 30 मई तक पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। बांकि अगले सीजन के लिए हम लोग पूरी तरह तैयार है। मौके पर चीफ़ इंजिनियर वरूण कुमार, इई बबन पांडेय, अनुमंडल पदाधिकारी नीरज कुमार सहित अन्य अभियंता मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।