Increased Security Measures in District Amid Tensions with Pakistan हवाईअड्डा से लेकर स्टेशन तक सख्त हुई सुरक्षा, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsIncreased Security Measures in District Amid Tensions with Pakistan

हवाईअड्डा से लेकर स्टेशन तक सख्त हुई सुरक्षा

पाकिस्तान के साथ तनाव के बीच जिले में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सभी महत्वपूर्ण स्थलों पर प्रशासन और पुलिस की नजर है। अग्निशमन विभाग के पास आपात स्थितियों से निपटने के लिए पर्याप्त संसाधन हैं। स्कूलों में...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाSat, 10 May 2025 12:38 AM
share Share
Follow Us on
हवाईअड्डा से लेकर स्टेशन तक सख्त हुई सुरक्षा

पाकिस्तान से तनातनी के बीच जिले में सुरक्षा और सतर्कता बढ़ा दी गई है। सभी महत्पूर्ण जगहों पर प्रशासन, पुलिस और एसएसबी की नजर है। फायर ब्रिगेड के पास आपात स्थिति से निपटने की तैयारी है। फायर ब्रिगेड के पास पर्याप्त संसाधन उपलब्ध है। जीएमसीएच की सुरक्षा में प्राइवेट एजेंसी के सुरक्षाकर्मी तैनात हैं। वाल्मीकिनगर हवाई अड्डा की भी सुरक्षा बढ़ाई गई है। रेलवे स्टेशनों पर भी सुरक्षाकर्मी में गहन जांच कर रहे हैं। फायर ब्रिगेड के पास है पर्याप्त अग्निशमन यंत्र पश्चिम चंपारण के बेतिया व बगहा में अग्निशमन विभाग के पास प्रत्येक परिस्थितियों से निपटने के लिए पर्याप्त संसाधन हैं।

जिला अग्निशमन पदाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि विभाग के पास बेतिया में 10 छोटी और छह बड़ी फायर ब्रिगेड की गाडियां उपलब्ध है। बगहा में अलग व्यवस्था है। जिले के मेडिकल कॉलेज अस्पताल से लेकर नगर के 90 प्रतिशत बड़े व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में अग्निशमन यंत्र लगे हुए है। घनी बस्ती में आग लगने पर घुंआ खीचने के लिए स्मोक एडजेस्टर, पानी खींचने के लिए फ्लोट्रीक पंप, तेल से लगी आग बुझाने के लिए फोम टेंडर, बंद घरों में आग बुझाने के लिए बोल्ट कटर मशीन उपलब्ध है। सकरी गलियों में आग बुझाने के लिए डीलेवरी पाइप, हौज, भीषण आग लगने पर ऑक्सीजन की कमी से राहत के लिए बीए सेट भी उपलब्ध है। किसी भी परिस्थित से निपटा जाएगा। निजी सुरक्षाकर्मी 24 घंटे रहते तैनात गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सुरक्षा के लिए पूर्व से पुलिस चौकी का संचालन किया जा रहा है। जिसकी जिम्मेवारी दारोगा स्तर के पदाधिकारी पर है। इसके अलावे अस्पताल की सुरक्षा में प्राइवेट सुरक्षा गार्डो की भी तैनाती पूर्व से है।अस्पताल अधीक्षक डॉ. सुधा भारती ने बताया कि अस्पताल की सुरक्षा के लिए तीन पालियों में प्राइवेट सुरक्षा गार्ड तैनात रहते है। जिनमें 140 प्राइवेट सुरक्षाकर्मी शामिल है। प्राइवेट सुरक्षाकर्मी से अस्पताल में 24 घंटे निगरानी हाेती है। छुट्टी के बाद छात्रों के बीच होती रही हमले पर चर्चा भारत और पाकिस्तान के बीच ऑपरेशन सिंदूर के बाद युद्ध की आशंका गहराते जा रही है। गुरुवार रात पाकिस्तान की ओर से किए गए ड्रोन हमले की चर्चा अब घर-घर से लेकर स्कूल में भी होने लगी है। शुक्रवार को जब विद्यालय खुले तो विद्यालय में शिक्षकों से लेकर बच्चों तक में रात को हुए ड्रोन हमले की चर्चा थी। टीवी पर दिखाए गए ड्रोन हमले को लेकर बच्चों में भी उत्सुकता दिखाई दी। स्कूलों में सुरक्षा की व्यवस्था सामान्य नहीं देखी गई। हालांकि पुलिस प्रशासन की सख़्ती चौक चौराहा पर पहले से ज्यादा दिखाई दे रही है। छुट्टी के समय बच्चे एक दूसरे से बात करते हुए दिखाई दिए कि जब पाकिस्तान इस तरह के हमले कर रहा है भारत सभी हम लोग का जवाब आसानी से दे देता है। वहीं कुछ बच्चों का कहना था कि यह तो दिवाली जैसा दृश्य टीवी पर दिखाई दे रहा है लगता है कि एक साथ आसमान में हजारों पटाखे फूट रहे हैं। इधर कई बच्चों का कहना था कि भारत ने पाकिस्तान के छक्के छुड़ा दिए हैं। सभी बच्चे रात को टीवी पर देखे जा रहे युद्ध की चर्चा कर रहे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।