National Scholarship Entrance Exam 2025 Conducted Successfully in Murleejanj मधेपुरा : कृष्णा इंस्टीच्यूट ऑफ हायर एजुकेशन में हुआ राष्ट्रीय स्कॉलरशिप प्रवेश परीक्षा का आयोजन, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsNational Scholarship Entrance Exam 2025 Conducted Successfully in Murleejanj

मधेपुरा : कृष्णा इंस्टीच्यूट ऑफ हायर एजुकेशन में हुआ राष्ट्रीय स्कॉलरशिप प्रवेश परीक्षा का आयोजन

मुरलीगंज के कृष्णा इंस्टीच्यूट ऑफ हायर एजुकेशन में रविवार को राष्ट्रीय स्कॉलरशिप प्रवेश परीक्षा 2025 का आयोजन शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त वातावरण में किया गया। 554 में से 410 छात्र उपस्थित हुए, जिसमें...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 11 May 2025 05:47 PM
share Share
Follow Us on
मधेपुरा : कृष्णा इंस्टीच्यूट ऑफ हायर एजुकेशन में हुआ राष्ट्रीय स्कॉलरशिप प्रवेश परीक्षा का आयोजन

मुरलीगंज, निज प्रतिनिधि। मुरलीगंज-बिहारीगंज एसएच 91 रोड में भेलाही के पास स्थित कृष्णा इंस्टीच्यूट ऑफ हायर एजुकेशन में रविवार को राष्ट्रीय स्कॉलरशिप प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त कराया गया। एसके मंडल ग्रुप ऑफ इन्स्टीच्यूशन्स की ओर से राष्ट्रीय स्कॉलरशिप प्रवेश परीक्षा 2025 का आयोजन किया गया। मुरलीगंज कृष्णा इंस्टीच्यूट ऑफ हायर एजुकेशन में 554 में से 410 उपस्थित हुए, एक छात्र को कदाचार के आरोप में निष्कासित किया गया। जिसमें एएनएम, जीएनएम में 244, बीएसी नर्सिंग में 61, सीएमडी में 95, डीएमएलटी में नौ परीक्षार्थी शामिल हुए। शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा संपन्न करायी गई। मौके पर प्राचार्य सुरेन्द्र नेकेला ने बताया कि राष्ट्रीय स्कॉलरशिप प्रवेश परीक्षा 2025 शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त वातावरण में कराया गया है।

छात्रों को मुख्य गेट पर हीं जांचोपरांत परीक्षा कक्ष में प्रवेश की अनुमति दी गई।मोबाइल सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पूर्णतः वर्जित था। पांच कोर्सो के लिए राष्ट्रीय स्कॉलरशिप प्रवेश परीक्षा कराया गया। जिसका लाभ छात्रों को मिलेगा। परीक्षा सफल संचालन कराने में संरक्षक के रूप में सेनि शिक्षक प्रभात कुमार, केन्द्राधीक्षक पवन कुमार, सहायक परीक्षा नियंत्रक डाॅ महेंद्र मंडल, प्राचार्य सुरेन्द्र नेकेला, निशा भारती, पूष्पेन्द्र कुमार, सिंटू कुमार, अमित कुमार, मनीषा कुमारी शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।