Journalist Mugged at Gunpoint by Trio on Bike in Muzaffarpur बोचहां में पत्रकार को पिस्टल के बल पर लूटा, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsJournalist Mugged at Gunpoint by Trio on Bike in Muzaffarpur

बोचहां में पत्रकार को पिस्टल के बल पर लूटा

- बाइक सवार तीन अपराधियों ने की वारदात - 2700 रुपये और बैग छीना,

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 10 May 2025 12:45 AM
share Share
Follow Us on
बोचहां में पत्रकार को पिस्टल के बल पर लूटा

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। दरभंगा फोरलेन पर मुरादपुर ओवरब्रिज स्थित सतसंग कैंप के पास बाइक सवार तीन अपराधियों ने पिस्टल के बल पर पत्रकार मुमताज अहमद को लूट लिया। तीन अपराधी काली बाइक पर सवार थे, जो लूट के बाद गरहां की ओर भाग निकले। घटना की सूचना मिलने के बाद बोचहां थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। एएसपी पू्र्वी शहरेयार अख्तर ने मुमताज अहमद से घटना के संबंध में जानकारी ली। मुमताज अहमद ने पुलिस को बताया कि वह बुलेट बाइक से शरफुद्दीनपुर की ओर से आ रहे थे। इसी दौरान पीछे से बाइक से आए तीनों अपराधियों ने सामने से उनकी बाइक को घेर लिया।

अपराधी बाइक रुकते ही उतरे और दो ने कमर से पिस्टल निकालकर तान दी। इसके बाद शर्ट के पॉकेट से 2700 रुपये नगद और बैग छीन लिया। बाइक की चाबी निकालकर झाड़ी में फेंक दी। बैग में कागजात के अलावा क्रेडिट और डेबिट कार्ड भी थे। लूट के बाद तीनों अपराधी सीधे फोरलने पर तेजी से फरार हो गए। मुमताज से उनका मोबाइल नहीं छीना। इसके बाद उन्होंने पुलिस को कॉल कर सूचना दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।