Upland Workers Union Meeting in Haldwani Discusses Regularization and Justice for Employees ‘उपनलकर्मी सरकारी विभागों की रीढ़, उनके साथ न्याय हो, Haldwani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsUpland Workers Union Meeting in Haldwani Discusses Regularization and Justice for Employees

‘उपनलकर्मी सरकारी विभागों की रीढ़, उनके साथ न्याय हो

हल्द्वानी में उपनल कर्मचारी महासंघ की बैठक हुई, जिसमें कर्मचारियों ने सरकारी विभागों में अपने अधिकारों की रक्षा की आवश्यकता पर जोर दिया। महासंघ के अध्यक्ष विनोद गोदियाल ने कहा कि सरकार उपनल कर्मियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीSun, 11 May 2025 08:00 PM
share Share
Follow Us on
‘उपनलकर्मी सरकारी विभागों की रीढ़, उनके साथ न्याय हो

हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। हल्द्वानी में रविवार को उपनल कर्मचारी महासंघ की बैठक आयोजित की गई। इसमें संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि उपनलकर्मी सरकारी विभागों की रीढ़ हैं, उनके साथ न्याय होना चाहिए। इस दौरान सरकार की ओर से नियमितीकरण को लेकर की जा रही कार्रवाई को सराहा गया। बैठक में महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष विनोद गोदियाल भी पहुंचे। रामपुर रोड स्थित बैंक्वेट हाल में हुई बैठक में नैनीताल जिले के अलावा अल्मोड़ा, चम्पावत, यूएस नगर, देहरादून और हरिद्वार से भी कर्मचारी और संगठन के पदाधिकारी शामिल हुए। प्रदेश अध्यक्ष गोदियाल ने यहां उपनलकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी को घबराने की जरूरत नहीं है।

सरकार उपनल वालों के साथ न्याय करेगी। अगर किसी दशा में सरकार उन्हें भटकाती है तो वह चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करेंगे। इसके अलावा यहां पूर्व में निकालने के बाद बहाल किए गए कर्मचारियों को लेकर भी चर्चा की गई। प्रदेश उपाध्यक्ष प्रताप सिंह बोहरा ने कहा कि सरकार किसी भी कर्मी को ऐसे नहीं निकाल सकती। कर्मचारी से उसका पूरा परिवार जुड़ा होता है। उन्होंने कहा कि सभी को संगठित रहने की आवश्यकता है। उन्होंने वर्तमान में प्रदेश सरकार के उपनल कर्मियों के पक्ष में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। यहां कुमाऊं मंडल अध्यक्ष मोहन सिंह रावत, जिला महामंत्री देहरादून से रमेश डोबाल, हरिद्वार से अजय देव आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।